HDFC Bank और Bank of Baroda ने दिया ग्राहकों को तोहफा– कम हुई EMI की टेंशन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2025 12:32 PM

these two big banks gave gift to customers know what was announced

रेपो रेट में कटौती के बाद देश के बड़े बैंक ग्राहकों को राहत देने के लिए सक्रिय हो गए हैं। सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इससे अब होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज...

बिजनेस डेस्कः रेपो रेट में कटौती के बाद देश के बड़े बैंक ग्राहकों को राहत देने के लिए सक्रिय हो गए हैं। सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इससे अब होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा।

BOB ने रेपो से जुड़ी दर घटाई, अब RLLR 8.15%

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऐलान किया कि उसने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50% की कटौती की है। यह कटौती 7 जून 2025 से लागू हो गई है। नई RLLR अब 8.15% रह गई है।

BOB ने अपने बयान में कहा कि उसने RBI की ओर से रेपो रेट में की गई पूरी कटौती को ग्राहकों तक पास कर दिया है, जिससे घर, गाड़ी और पर्सनल लोन जैसे उत्पाद अब पहले से सस्ते हो जाएंगे।

HDFC बैंक ने MCLR में की आंशिक कटौती

प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने भी अपनी मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.10% तक की कटौती की है, जो 7 जून से प्रभावी है। इस कटौती से उन उधारकर्ताओं को राहत मिलेगी जिनके लोन MCLR से जुड़े हुए हैं।

नई MCLR दरें इस प्रकार हैं:

  • 1 दिन और 1 महीने की MCLR: 8.90%
  • 3 महीने की MCLR: 8.95%
  • 6 महीने और 1 साल की MCLR: 9.05%
  • 2 और 3 साल की MCLR: 9.10% (पहले 9.20%)

RBI ने किया बड़ा ऐलान: रेपो रेट अब 5.50%

शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट को 6.00% से घटाकर 5.50% कर दिया। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में भी 100 आधार अंकों की कटौती की, जिससे बैंकों के पास ज्यादा लिक्विडिटी उपलब्ध होगी।

यह लगातार तीसरी बार है जब RBI ने ब्याज दरों में कटौती की है- इसका उद्देश्य है ऋण को सस्ता बनाना, निवेश को प्रोत्साहित करना और आर्थिक विकास को गति देना।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!