इस सरकार कंपनी ने लगातार दूसरी बार किया कटौती का ऐलान, Stock Crash

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 11:33 AM

this government company announced cuts for the second time

सरकारी खनन कंपनी NMDC लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 1 जुलाई को 2.3% की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट की वजह कंपनी द्वारा लगातार दूसरे महीने अपने प्रमुख उत्पादों की कीमतों में की गई कटौती है।

बिजनेस डेस्कः सरकारी खनन कंपनी NMDC लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 1 जुलाई को 2.3% की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट की वजह कंपनी द्वारा लगातार दूसरे महीने अपने प्रमुख उत्पादों की कीमतों में की गई कटौती है।

लम्प और फाइंस दोनों सस्ते

NMDC ने लम्प ऑर (Lump Ore) की कीमत ₹600 घटाकर ₹5,700 प्रति टन और फाइंस (Fines) की कीमत ₹500 घटाकर ₹4,850 प्रति टन कर दी है। यह नई दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं।

लगातार दूसरी बार कटौती

इससे पहले जून में भी कंपनी ने ₹140-150 प्रति टन की कटौती की थी। कीमतों में गिरावट की प्रमुख वजहें:

  • वैश्विक स्तर पर कमजोर आयरन ओर कीमतें
  • चीन में मांग में सुस्ती
  • मानसून के चलते घरेलू खपत में गिरावट

मार्जिन पर दबाव

हालांकि मार्च तिमाही में पेलट्स और अन्य खनिजों से कंपनी की आय बढ़ी थी लेकिन आयरन ओर की बिक्री से मिलने वाली प्रति टन आमदनी अनुमान से कम रही। इसके साथ ही कर्मचारियों और परिचालन लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी के मुनाफे पर दबाव बना रहा।

फॉर्मूला-आधारित मूल्य निर्धारण अपनाया

NMDC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमितावा मुखर्जी ने बताया कि कंपनी अब फॉर्मूला-आधारित प्राइसिंग सिस्टम को लागू कर रही है। उनका मानना है कि यह सिस्टम कंपनी के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। अगर यह प्रणाली स्थायी रूप से लागू रही तो मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता और स्थिरता आएगी।

शेयर प्रदर्शन

1 जुलाई को NMDC का शेयर 2.3% टूटकर ₹68.38 पर बंद हुआ। यह अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹85.13 से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में इसमें 4% की गिरावट आई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!