Nuvama की रिपोर्ट में यह शेयर बना टॉप पिक, 40% तक उछाल का अनुमान

Edited By Updated: 24 Dec, 2025 05:46 PM

this stock has been named a top pick in nuvama s report

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने बुधवार, 24 दिसंबर को जारी अपनी नई रिपोर्ट में Knowledge Marine and Engineering Ltd. पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ₹2,500 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 40% की...

बिजनेस डेस्कः ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने बुधवार, 24 दिसंबर को जारी अपनी नई रिपोर्ट में Knowledge Marine and Engineering Ltd पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ₹2,500 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 40% की संभावित तेजी दर्शाता है।

नवंबर 2024 में SME प्लेटफॉर्म से मेनबोर्ड पर लिस्टिंग के बाद यह पहला मौका है जब किसी एनालिस्ट ने इस स्टॉक पर औपचारिक सिफारिश दी है।

click here⇒  Soap Market में बड़ा उलटफेर, Lifebuoy की बादशाहत खत्म! अब ये ब्रांड आया No.1 पर

तेजी की वजह क्या है?

नुवामा के मुताबिक, भारत का मैरीटाइम सेक्टर इस समय इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और इनलैंड वॉटरवेज पर बढ़ते फोकस के चलते स्ट्रक्चरल ग्रोथ फेज में है। इस माहौल में नॉलेज मरीन सीमित प्रतिस्पर्धा और ऊंचे एंट्री बैरियर्स का सीधा फायदा उठा सकती है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ऑर्डर-विन रेट करीब 50% है और यह 35–40% का मजबूत EBITDA मार्जिन बनाए हुए है। ड्रेजिंग, शिपबिल्डिंग और मरीन सर्विसेज में डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल इसकी मजबूती को और बढ़ाता है।

मजबूत ऑर्डर बुक

नवंबर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक ₹1,700 करोड़ से अधिक थी, जिसमें से 85% हिस्सा ड्रेजिंग और सहायक सेवाओं से आया है। इसके अलावा, ग्रीन टग्स के लिए कंपनी के पास करीब ₹650 करोड़ के ऑर्डर हैं। नुवामा के अनुसार, ऑर्डर बुक साल-दर-साल आधार पर दोगुनी (2x) हो चुकी है।

click here⇒  इस Cryptocurrency में 20% से ज्यादा की गिरावट, जानिए क्यों लुढ़का क्रिप्टो मार्केट?

फाइनेंशियल आउटलुक

नुवामा का अनुमान है कि FY25–FY28 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 58% CAGR, EBITDA 62% CAGR और PAT 71% CAGR से बढ़ सकता है। वहीं, अगले तीन सालों में ऑर्डर बुक के 42% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।

शेयर का हाल

बुधवार को Knowledge Marine का शेयर ₹1,799 पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक 35% और सालाना आधार पर करीब 63% चढ़ चुका है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!