तीन साल बाद मार्केट में लौटा यह स्टॉक, एक ही दिन में दिया 1600% का रिटर्न, 1 लाख बना दिए 18 लाख

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2025 03:58 PM

this stock returned market after three years gave return 1600

शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे चमत्कार हो जाते हैं जो निवेशकों को चौंका देते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है इंडोसोलर लिमिटेड (Indosolar Ltd) के साथ, जो तीन साल बाद शेयर बाजार में लौटा और पहले ही दिन ऐसा धमाका किया कि निवेशकों की चांदी हो गई। इस स्टॉक...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे चमत्कार हो जाते हैं जो निवेशकों को चौंका देते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है इंडोसोलर लिमिटेड (Indosolar Ltd) के साथ, जो तीन साल बाद शेयर बाजार में लौटा और पहले ही दिन ऐसा धमाका किया कि निवेशकों की चांदी हो गई। इस स्टॉक ने सिर्फ 24 घंटे में 1600% से ज्यादा रिटर्न देकर बाजार में हलचल मचा दी है। एक दिन पहले तक यह एक सामान्य पेनी स्टॉक था लेकिन अगले ही दिन इसने निवेशकों को लाखों रुपए का फायदा दे डाला।

एक दिन पहले तक मात्र ₹9.71 पर ट्रेड हो रहा यह पेनी स्टॉक गुरुवार को ₹165.06 पर खुला और कुछ ही देर में 5% के अपर सर्किट के साथ ₹173.31 तक पहुंच गया यानी केवल 24 घंटे में इसने करीब 1685% रिटर्न दिया। अगर किसी निवेशक ने एक दिन पहले इसमें ₹1 लाख रुपए लगाए होते, तो गुरुवार को उनकी वैल्यू ₹17.85 लाख तक पहुंच चुकी होती।

तीन साल बाद फिर शुरू हुआ कारोबार

इंडोसोलर का स्टॉक बीते तीन वर्षों से स्टॉक मार्केट में कुछ कारणों से सस्पेंड था। बीएसई के अनुसार, इस शेयर में आखिरी बार ट्रेडिंग जून 2022 में हुई थी लेकिन अब इसे दोबारा एक्टिव किया गया है और इसकी कीमतों में आई तेज़ी ने सबको चौंका दिया।

WAAREEINDO नाम से होगी ट्रेडिंग

  • ये शेयर अब WAAREEINDO नाम से ट्रेड होंगे।
  • इन्हें 'T' ग्रुप में सूचीबद्ध किया गया है, जिसका मतलब है कि ये शेयर इंट्रा-डे ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
  • शुरुआती 10 दिनों तक इनमें 5% से अधिक का मूवमेंट नहीं होगा।
  • बीएसई और एनएसई दोनों ने कंपनी को शेयर ट्रेडिंग की मंजूरी दे दी है और ये 19 जून 2025 से फिर से मार्केट में उपलब्ध होंगे।

वारी ग्रुप की है कंपनी

इंडोसोलर लिमिटेड सोलर सेल बनाती है। यह वारी ग्रुप की कंपनी वारी एनर्जी की सहायक कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 721.03 करोड़ रुपये है।

वारी एनर्जी ने इस कंपनी का अधिग्रहण किया है। इससे पहले 2018 में कंपनी पर भारी कर्ज था और उसे दिवालियापन का सामना करना पड़ा था। अधिग्रहण के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 55 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 15.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!