Tomato Price: टमाटर की कीमतों ने उड़ाए होश, सरकारी बिक्री दे रही राहत, यहां मिल रहा आधे दाम में

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 11:50 AM

tomato prices have shocked everyone government sale giving relief

दिल्ली-NCR के लोग एक बार फिर टमाटर की महंगाई की मार झेल रहे हैं। राजधानी की प्रमुख मंडियों और बाजारों में टमाटर का रिटेल दाम ₹100 प्रति किलो से ऊपर पहुंच चुका है। बीते चार दिनों में कीमतों में 40-50% तक की तेजी दर्ज की गई है।

बिजनेस डेस्कः दिल्ली-NCR के लोग एक बार फिर टमाटर की महंगाई की मार झेल रहे हैं। राजधानी की प्रमुख मंडियों और बाजारों में टमाटर का रिटेल दाम ₹100 प्रति किलो से ऊपर पहुंच चुका है। बीते चार दिनों में कीमतों में 40-50% तक की तेजी दर्ज की गई है।

कारोबारियों के अनुसार, बेंगलुरु, हिमाचल और हरियाणा जैसे उत्पादक राज्यों में मॉनसून के कारण फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे टमाटर की आवक घट गई है। दूसरी ओर मांग बनी हुई है, जिससे थोक और रिटेल दोनों बाजारों में भाव तेज हो गए हैं।

आजादपुर से ओखला तक मंडियों में टमाटर की कमी

दिल्ली की प्रमुख मंडियां आजादपुर, ओखला और गाजीपुर सभी में इन दिनों टमाटर की आपूर्ति में कमी देखी जा रही है। आजादपुर मंडी के एक कारोबारी ने बताया कि थोक भाव अभी भी ₹40 से ₹50 प्रति किलो के बीच चल रहे हैं लेकिन रिटेल बाजार में यह ₹100 प्रति किलो तक पहुंच चुका है।

दूसरी सब्जियां भी हुईं महंगी

सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि धनिया, फूलगोभी और अन्य हरी सब्जियों के दामों में भी तेजी देखी गई है। लक्ष्मी नगर मार्केट के एक रिटेल व्यापारी ने बताया कि चार दिन पहले तक टमाटर ₹50–₹70 किलो था, जो अब ₹100 तक बिक रहा है।

NCCF की पहल: ₹50 में मिलेगा टमाटर

टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने मोबाइल वैन के ज़रिए टमाटर ₹50 प्रति किलो में बेचना शुरू किया है। 1 अगस्त को यह वैनें इन लोकेशनों पर उपलब्ध रहेंगी:

  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
  • पटेल चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 1)
  • उद्योग भवन
  • नेहरू प्लेस
  • कृषि भवन
  • हौज खास
  • सरोजिनी नगर मार्केट
  • लोधी कॉलोनी
  • प्रेम नगर
  • ITO

क्या आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे दाम?

कारोबारियों का मानना है कि यदि आवक जल्द नहीं बढ़ी, तो टमाटर ₹120–₹130 प्रति किलो तक भी पहुंच सकता है। केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन की नजर सप्लाई चेन और राहत उपायों पर बनी हुई है।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!