Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 30 Mar, 2023 07:14 PM

रामदरबार की मार्कीट के पास युवती का फोन छीनने वाले एक्टिवा सवार दो स्नैचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सैक्टर-38 वेस्ट निवासी राहुल और जतिन के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी की एक्टिवा और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।...
चंडीगढ़,(सुशील राज): रामदरबार की मार्कीट के पास युवती का फोन छीनने वाले एक्टिवा सवार दो स्नैचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सैक्टर-38 वेस्ट निवासी राहुल और जतिन के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी की एक्टिवा और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपी राहुल और जतिन को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डी.एस.पी. साऊथ विकास श्योकंद ने 26 मार्च को रामदरबार की मार्कीट के पास अनिशा कुमारी से फोन छीनने वाले एकिटवा सवार स्नैचर्स को पकड़ने के लिए स्पैशल टीम बनाई थी। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर मोबाइल स्नैचर सैक्टर-38 वेस्ट निवासी राहुल और जतिन को गिरफ्तार कर छीना हुआ फोन बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की एक्टिवा और छीने हुए 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच में पता चला कि आरोपी चोरी की एक्टिवा पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।