बाप ने डांटा, तो बेटे ने पुलिस को बता डाला पिता के ड्रग्स का ठिकाना! कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Edited By Updated: 28 Jan, 2025 05:46 PM

father scolded son 10 year old told police about illegal drugs

यह घटना सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक 10 साल का बच्चा अपने पिता की डांट से इतना नाराज हुआ कि उसने पुलिस को फोन कर दिया और अपने पिता के पास अवैध सामान रखने की शिकायत कर डाली। इसके बाद पुलिस ने न केवल पिता को गिरफ्तार किया, बल्कि घर से ड्रग्स भी...

 

इंटरनेशनल डेस्क: यह घटना सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक 10 साल का बच्चा अपने पिता की डांट से इतना नाराज हुआ कि उसने पुलिस को फोन कर दिया और अपने पिता के पास अवैध सामान रखने की शिकायत कर डाली। इसके बाद पुलिस ने न केवल पिता को गिरफ्तार किया, बल्कि घर से ड्रग्स भी बरामद किए। यह चौंकाने वाली घटना 9 जनवरी को चीन के योंगनिंग काउंटी में हुई।

बेटे को होमवर्क न करने पर बाप ने डांटा

चाइना न्यूज के अनुसार, 10 साल के बच्चे को उसके पिता ने समय पर होमवर्क न करने के कारण डांटा था। यह डांट बच्चे को इतनी बुरी लगी कि उसने इसका जवाब अपने तरीके से दिया। बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता के खिलाफ पुलिस को फोन कर दिया और यह जानकारी दी कि उसके पिता के पास घर में अवैध ड्रग्स रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच अवैध संबंध होने की बात कह, आरोपी ने 2 लाख की मांग की

बेटे की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को ढूंढ निकाला और उसने पुलिस को अपने घर का रास्ता दिखाया। वहां अधिकारियों ने छानबीन शुरू की और बालकनी की अलमारी में आठ गोले (पॉड्स) पाए। ये पॉड्स पॉपी के थे, जिन्हें चीन में अवैध माना जाता है और जिनका उपयोग ड्रग्स बनाने में होता है।

यह भी पढ़ें: स्कूल का प्रिंसिपल इस हालत में पकड़ा गया, लोगों से मुंह चुराते दिखा, VIDEO वायरल

पिता ने कबूल किया, लेकिन दावा किया इलाज के लिए थे ड्रग्स

पुलिस के सामने पिता ने इन पॉड्स को अपनी दवा के रूप में इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इनका इस्तेमाल उन्होंने इलाज के लिए किया था। हालांकि, इस दावे के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मामला एंटी-ड्रग ब्रिगेड के पास ट्रांसफर कर दिया।

चीन में ड्रग्स पर सख्त कानून

चीन में ड्रग्स पर कड़े कानून हैं और अवैध ड्रग्स रखने के आरोप में सजा भी हो सकती है। पॉपी की खेती भी चीन में प्रतिबंधित है और बिना अनुमति इसके उगाने वालों पर कार्रवाई होती है। यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के इसे उगाता है या इसका अवैध व्यापार करता है, तो उसे जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है।

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!