Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Sep, 2025 07:15 AM

Aaj ka Panchang 16 September 2025: आज का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखता है। जैसा की सभी को मालुम है की वर्तमान समय में श्राद्ध पक्ष चल रहा है। पूर्वजों को प्रसन्न करने का यह सुनहरी मौका है। आज तिथि 16 सितंबर 2025 को मृतक परिजनों का...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Aaj ka Panchang 16 September 2025: आज का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखता है। जैसा की सभी को मालुम है की वर्तमान समय में श्राद्ध पक्ष चल रहा है। पूर्वजों को प्रसन्न करने का यह सुनहरी मौका है। आज तिथि 16 सितंबर 2025 को मृतक परिजनों का श्राद्ध किया जाएगा, जिनकी मृत्यु दशमी तिथि पर हुई थी।
दिनांक- 16 सितंबर 2025, मंगलवार
विक्रम सम्वत- 2082
मास- आश्विन
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि - दशमी
नक्षत्र - पुनर्वसु
योग - वरीयान्
करण - वणिज
सूर्य राशि- सिंह
चंद्र राशि- मिथुन
सूर्य उदय - 06:06 ए एम
सूर्य अस्त- 06:25 पी एम
राहुकाल- 03:20 पी एम to 04:53 पी एम
अभिजीत मुहूर्त - 11:51 ए एम to 12:40 पी एम
दिशाशूल - उत्तर
विशेष - दशमी श्राद्ध

Dashami Shradh auspicious time दशमी श्राद्ध शुभ मुहूर्त: दशमी श्राद्ध की पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं। पहला दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से लेकर 12 बजकर 59 मिनट तक कुतुप मुहूर्त है तत्पश्चात रौहिण मुहूर्त का आरंभ होगा, जो दोपहर 01:48 मिनट तक रहेगा। अपराह्न काल का आरंभ दोपहर 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।
