Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी पर बांधे 14 गांठ वाला धागा, सुनहरी भविष्य का होगा आगाज

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 01:45 PM

anant chaturdashi

Anant Chaturdashi 2025: 6 सितंबर शनिवार के दिन भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी पर अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। अग्नि पुराण के अनुसार इस दिन अनंत रूप में भगवान विष्णु का पूजन कर नर के दाईं व नारी के बाईं कलाई पर अनंत सूत्र बंधा जाता है। अनंत सूत्र...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Anant Chaturdashi 2025: 6 सितंबर शनिवार के दिन भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी पर अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। अग्नि पुराण के अनुसार इस दिन अनंत रूप में भगवान विष्णु का पूजन कर नर के दाईं व नारी के बाईं कलाई पर अनंत सूत्र बंधा जाता है। अनंत सूत्र कुंकमी रंग के चौदह गांठें लगे हुए सूत को कहा जाता है। हेमाद्रि शास्त्रानुसार अनंत सूत्र पर लगी 14 गांठें 14 लोकों की द्योतक हैं। यह दिन अंतहीन सृष्टि के कर्ता निर्गुण ब्रह्म को समर्पित है। सर्वप्रथम अनंत चतुर्दशी का महात्म श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था। अनंत चतुर्दशी के विशेष पूजन से व्यक्ति का कल्याण होता है तथा सारी मुसीबतें दूर होती हैं।

PunjabKesari Anant Chaturdashi
Anant Chaturdashi Vrat अनंत चतुर्दशी व्रत
अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से जीवन में स्थिरता, सुख-समृद्धि और सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही यह दिन गणपति विसर्जन के कारण और भी विशेष बन जाता है।

PunjabKesari Anant Chaturdashi
Do this work on Anant Chaturdashi अनंत चतुर्दशी पर करें ये काम
सिंदूरी रंग के वस्त्र पहनें।
प्रातः स्नान कर संकल्प लें।
कलश स्थापना करें और विष्णु भगवान का पूजन करें।
शेषनाग पर विराजमान अनंत भगवान का चित्र/प्रतिमा स्थापित करें।
14 गांठ वाला लाल/केसरिया धागा (अनंत सूत्र) बनाकर पूजा करें और दाहिने हाथ (पुरुष) / बाएं हाथ (स्त्री) पर बांधें।
भगवान विष्णु को पंचामृत, तुलसी, पुष्प और भोग अर्पित करें।
व्रत कथा का पाठ अवश्य करें।
दिन भर व्रत रखें और शाम को भगवान की आरती कर प्रसाद ग्रहण करें।

PunjabKesari Anant Chaturdashi
Remedies for Anant Chaturdashi अनंत चतुर्दशी के उपाय
अनंत सूत्र पर हल्दी से 14 बिंदु बनाकर पूजा कर हाथ में बांधें, धन लाभ के अवसर बनने शुरु होंगे।
सुख-शांति के लिए विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
भगवान लक्ष्मी नारायण के चरणों में तुलसी दल अर्पित करें।
संतान सुख के लिए अनंत भगवान को दूध और मिश्री का भोग लगाएं और बच्चों में बांटें।
शाम को पीले वस्त्र पहनकर विष्णु मंदिर में दीप जलाएं और अनंत सूत्र अर्पित करें, विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
अनंत सूत्र धारण करने के बाद ॐ अनंताय नमः का 108 बार जप करें, कर्जों से मुक्ति मिलेगी।
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें: ॐ अच्युताय नमः॥
संकटों के नाश हेतु गणेश जी पर सिंदूर चढ़ाएं।
सफलता हेतु कच्चे सूत को केसर से रंग कर श्रीविष्णु के मंदिर में चढ़ाएं।
कपल्स द्वारा भगवान विष्णु पर लाल फल चढ़ाने से दांपत्य संबंध मधुर होंगे।

PunjabKesari Anant Chaturdashi

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!