Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Oct, 2025 06:52 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य और नियंत्रण में रहेगा, जो
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य और नियंत्रण में रहेगा, जो आपको पूरे दिन सक्रिय और ऊर्जावान बनाए रखेगा। मानसिक रूप से सकारात्मक रहने से न केवल आप तनाव से दूर रहेंगे बल्कि आपके सोचने और निर्णय लेने की क्षमता में भी वृद्धि होगी।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। दिन की शुरुआत में आपका मन थोड़ा असहज और बोझिल महसूस कर सकता है लेकिन यह भाव अस्थायी होगा। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आप खुद को ज़्यादा स्पष्टता और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज शांत मन से कुछ समय खुद को देने से और दिन के लिए छोटे लक्ष्य तय करने से आप खुद को ऊर्जावान बना लेंगे। विद्यार्थी अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए टाइम टेबल निर्धारित करेंगे हालांकि उस पर अमल करना थोड़ा मुश्किल रहेगा।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में जल्दबाज़ी करेंगे। जिस कारण निजी जीवन में हल्की उलझनें पैदा हो सकती हैं परन्तु आप इन स्थितियों को समय रहते संभालने में सक्षम रहेंगे। घर के बड़ों की सलाह आपके मार्ग को प्रशस्त करेगी।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति के आने पर संयम ही आपके लिए सबसे बड़ा हथियार साबित होगा। क्रोध या अहंकार को खुद पर हावी न होने दें, ऐसा करने से आपके व्यक्तित्व की परिपक्वता में सुधार होगा और दूसरों में आपके प्रति सम्मान भी बढ़ाएगा।
उपाय- शराब का सेवन न करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार और मित्रों के साथ अच्छा समय बिताने का शानदार अवसर मिलेगा, जिससे आपका सामाजिक दायरा और संबंध दोनों मजबूत होंगे। शाम को किसी विशेष आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा। भाई अपनी बहनों को उनकी पसंद का कीमती उपहार देंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखते हुए सोच-समझ कर आर्थिक निर्णय लेने की ज़रूरत है, आवेग में आकर किया गया अनावश्यक खर्च भविष्य में आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा और परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज जोखिम भरी यात्राओं से बचें, तेज़ ड्राइविंग में थोड़ी सी लापरवाही होने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। अपने रुके कामों को योजनाबद्ध ढंग से पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। घर के किसी बड़े सदस्य को आज घुटनों अथवा पीठ में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आपको किसी महत्वपूर्ण व्यावसायिक निर्णय को लेकर थोड़ी उलझन हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि आप दूसरों की राय में बहने के बजाय अपनी बुद्धि और अनुभव का इस्तेमाल करें। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से लाभकारी साबित होगा।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in