Astrological Solution for Anger Management: ये उपाय आपको क्रोध से बचाकर बनाएंगे ठंडे-ठंडे और Cool-Cool

Edited By Updated: 18 Jun, 2025 09:45 AM

astrological solution for anger management

Astrological Remedies for Anger: क्रोध मानव का सबसे बड़ा शत्रु है। क्रोध जब अपनी चरमावस्था पर होता है, तो संबंध विच्छेद का कारण भी बन जाता है। चाहे वह संबंध पति-पत्नी का हो, पिता-पुत्र का या सांझेदार का हो। क्रोध सरस रिश्तों में कड़वाहट घोल देता है।...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astrological Remedies for Anger: क्रोध मानव का सबसे बड़ा शत्रु है। क्रोध जब अपनी चरमावस्था पर होता है, तो संबंध विच्छेद का कारण भी बन जाता है। चाहे वह संबंध पति-पत्नी का हो, पिता-पुत्र का या सांझेदार का हो। क्रोध सरस रिश्तों में कड़वाहट घोल देता है। ज्योतिष शास्त्र में इसके कारण और निवारण इस प्रकार बताए गए हैं-

PunjabKesari Astrological Solution for Anger Management

चंद्रमा को बुद्धि, विवेक तथा वाणी का कारक बताया गया है। गुरु को ज्ञान का कारक माना है। जब ये ग्रह किसी अशुभ प्रभाव में होते हैं, तो बुद्धि अंधकारमय तथा वाणी विषाक्त होती है। इसी तरह मंगल हिम्मत का तथा सूर्य शक्ति का कारक माना जाता है। इनसे निर्मित अशुभ योगों से हिम्मत दुस्साहस में तथा शक्ति क्रोध में बदल जाती है। जिन लोगों को गुस्सा बहुत आता है, उन्हें ये उपाय करने से मदद मिलेगी-

PunjabKesari Astrological Solution for Anger Management
गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतयै नमः मंत्र का जाप करें।

चांदी की चंद्राकृति के मध्य मोती जड़वा कर लॉकेट के रूप में धारण करें।

आग्नेय कोण में शयन नहीं करें (पूर्व और दक्षिण के बीच का कोना)।

PunjabKesari Astrological Solution for Anger Management
अमावस्या को पितरों के नाम गायत्री मंत्र का जप करें।

21 दिन तक शुक्लपक्ष के सोमवार से लेकर नित्य ॐ जूं स:’ मंत्र का शिवालय में बैठकर 11 माला मंत्र की जपें।

PunjabKesari Astrological Solution for Anger Management
सुबह सूर्य को प्रणाम कर जल चढ़ाएं।

हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें, मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें।

PunjabKesari Astrological Solution for Anger Management

ज्योतिष की सलाह से मोती रत्न धारण करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!