Edited By Prachi Sharma,Updated: 30 Jul, 2025 09:37 AM

August Born Baby: हर महीने का एक विशेष महत्व होता है और जन्म माह के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ खास गुण देखे जाते हैं। अगस्त में जन्म लेने वाले बच्चों की बात करें तो ये बच्चे न केवल आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
August Born Baby: हर महीने का एक विशेष महत्व होता है और जन्म माह के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ खास गुण देखे जाते हैं। अगस्त में जन्म लेने वाले बच्चों की बात करें तो ये बच्चे न केवल आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व, आत्मविश्वास और सकारात्मकता जैसी विशेषताएं कूट-कूटकर भरी होती हैं। अगर आपके घर में कोई बच्चा अगस्त माह में जन्म लेता है, तो यह गर्व और प्रसन्नता की बात है क्योंकि ये बच्चे स्वाभाविक रूप से खास होते हैं। आइए जानते हैं कि अगस्त में जन्म लेने वाले बच्चों की कौन-कौन सी खूबियां उन्हें सबसे अलग बनाती हैं।
नेतृत्व की गजब क्षमता
अगस्त में जन्में बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी जन्मजात होती है। ये जहां भी जाते हैं, वहां लोगों का ध्यान खींचते हैं और अक्सर समूह का नेतृत्व करते हैं। स्कूल हो या खेल का मैदान, ये बच्चे सबसे आगे रहते हैं।

सकारात्मक और ऊर्जावान स्वभाव
अगस्त में जन्मे बच्चे अक्सर खुशमिज़ाज और जोशीले होते हैं। उनमें ऊर्जा की कोई कमी नहीं होती। चाहे कठिन समय हो या किसी चुनौती का सामना करना हो, ये कभी हार नहीं मानते।
सिंह राशि और सूर्य का प्रभाव
अगस्त के पहले तीन सप्ताह तक जन्मे अधिकतर बच्चे सिंह राशि के अंतर्गत आते हैं, जिनका स्वामी ग्रह होता है सूर्य। सूर्य इन्हें तेजस्वी, आत्मविश्वासी और प्रभावशाली बनाता है।
गर्व और आत्मसम्मान से भरपूर
ये बच्चे अपनी इज्जत और आत्म-सम्मान को लेकर बेहद सजग होते हैं। कोई भी बात जो उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाए, उसे ये बिल्कुल पसंद नहीं करते।

रचनात्मकता और कलात्मक रुचि
अगस्त में जन्मे बच्चे अक्सर रचनात्मक और कलात्मक कार्यों में रुचि रखते हैं। इन्हें डांस, म्यूजिक, ड्राइंग, थिएटर जैसी एक्टिविटी पसंद आती हैं। यह गुण उन्हें भीड़ से अलग बनाता है।
वफादार और मददगार
यह बच्चे अपने रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं। ये अच्छे दोस्त, जिम्मेदार भाई-बहन और बेहद वफादार साथी साबित होते हैं। अगर किसी की मदद करने का मौका मिले तो पीछे नहीं हटते।
