Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Nov, 2023 09:45 AM

विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार अपराह्न 3.33 बजे पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद शीतकाल
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (अनस): विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार अपराह्न 3.33 बजे पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
कपाट बंद के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया तथा सिंह द्वार परिसर में गढ़वाल स्काट के बैंड की भक्तिमय धुनों से संपूर्ण बदरीनाथ गुंजायमान हो रहा था। जय बदरीविशाल के उद्घोष गूंज रहे थे। 5500 से अधिक तीर्थयात्री कपाट बंद होने के साक्षी बने। इस बार सबसे अधिक 38 लाख तीर्थयात्रियों ने बदरी-केदार के दर्शन किए।