Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Nov, 2025 01:15 PM

Budh Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार माना जाता है। कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने पर जातक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। खासकर, कारोबार में व्यक्ति अपने फैसले से बुलंदी पर पहुंच जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Budh Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार माना जाता है। कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने पर जातक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। खासकर, कारोबार में व्यक्ति अपने फैसले से बुलंदी पर पहुंच जाता है। वहीं, कमजोर बुध जातक को ऋणी बना सकता है हालांकि कुछ ज्योतिषय उपाय करने के बाद इंसान को बुध ग्रह के शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं क्योंकि जिन जातकों की कुंडली में बुध की दशा कमजोर होती है उनके जीवन में करियर पर स्वास्थय को कई तरह की समस्याएं आती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह नीच यानि अशुभ स्थिति में हो तो इस स्थिति में जातक अपने विचारों को सही रूप में बोलकर पेश नहीं कर पाता है। साथ ही ऐसा व्यक्ति गणित विषयों में कमजोर होता है और उसे गणना करने में परेशानी में सामना करना पड़ता है।
बुध ग्रह खराब होने से कारोबार में हानि होती है, जीवन में दरिद्रता आती है और दिमागी रूप से कमजोर होता है। तो वहीं ज्योतिष के अनुसार जिन जातको की कुंडली में बुध ग्रह खराब होता है उसे बोलने में समस्या, नसों में पीड़ा, बहरापन, जीव, मुख, गले तथा नाक संबंधित रोग, चर्म रोग, अत्यधिक पसीना आने जैसी समस्याएं होती है।
तो अगर आपको भी ये सारी समस्याएं आ रही है तो समझ जाइए आपकी कुंडली में बुध खराब हो चुके हैं। ऐसे में कुछ उपायों की सहायता से कुंडली में बुध ग्रह के दोष और प्रतिकूल प्रभावों को कम किया जा सकता है।
कुंडली में बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन गरीब और जरूरतमंदों को हरी मूंग की दाल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र आदि का दान करें। इससे बुध मजबूत होते हैं और जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाती है।

बुध ग्रह की अशुभता को दूर करने के लिए बुधवार के दिन घर पर तुलसी का पौधा लगाएं और नियमित रूप से इसकी पूजा करें। साथ ही बुधवार के दिन पेड़-पौधों का दान करने या किसी को उपहार स्वरूप भेंट करने से भी बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है।
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन व्रत रखें और भगवान गणेश की पूजा करें। भगवान को पूजा में मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं। इस उपाय से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और साथ ही भगवान गणेश का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आप ज्योतिषी की सलाह पर रत्न भी धारण कर सकते हैं। बुध ग्रह का रत्न पन्ना है।
बुध ग्रह की मजबूती के लिए बुधवार के दिन इन मंत्रों का जाप करें-
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
ॐ बुं बुधाय नमः
ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः
बुध की दशा ठीक करने का सबसे सटीक उपाय है गुस्से से बचें और सभी के साथ प्यार से पेश आएं।
