Feng Shui frog benefits: घर अथवा दुकान के रुठे धन और भाग्य को आकर्षित करता है मेंढक चैन चू

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 May, 2025 02:39 PM

feng shui frog benefits

Feng Shui frog benefits: फेंगशुई के अनुसार घर में मेंढक सिर्फ पैसा नहीं, ऊर्जा का द्वार है। फेंग शुई में तीन टांगों वाला मेंढक चैन चू (Chán Chú) के नाम से जाना जाता है। यह कोई सामान्य प्रतीक नहीं, बल्कि एक ऊर्जा वाहक जीवात्मा माना गया है, जो धन...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Feng Shui frog benefits: फेंगशुई के अनुसार घर में मेंढक सिर्फ पैसा नहीं, ऊर्जा का द्वार है। फेंग शुई में तीन टांगों वाला मेंढक चैन चू (Chán Chú) के नाम से जाना जाता है। यह कोई सामान्य प्रतीक नहीं, बल्कि एक ऊर्जा वाहक जीवात्मा माना गया है, जो धन नहीं, धन का चुम्बकत्व लाता है। अवसर नहीं, अवसरों की कुंजी खोलता है। संतुलन नहीं, लयबद्ध समृद्धि स्थापित करता है। गूढ़ अर्थ में मेंढक वह आत्मा है जो भूमि और स्वप्न के बीच पुल बनाता है यानी भौतिक संपदा और मानसिक संतोष दोनों को जोड़ता है।

PunjabKesari Feng Shui frog benefits

Extraordinary benefits of keeping a frog in the house or shop घर अथवा दुकान में मेंढक रखने के असाधारण लाभ
मेंढक रुकी हुई समृद्धि को प्रवाह में लाता है। अगर आपके जीवन में सब कुछ है लेकिन फिर भी पैसा रुकता है या अवसर हाथ से निकलते हैं तो यह चक्र अवरोध है। मेंढक उस अवरोध को तोड़ता है जैसे वर्षा में मेंढक मिट्टी से बाहर आकर जीवन में हरियाली का संकेत देता है।

पुराने कर्मों के बोझ को ट्रांसफॉर्म करता है। मेंढक को फेंगशुई में पूर्व जन्मों की स्मृति के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। अगर जीवन में बार-बार एक ही समस्या लौटकर आती है तो मेंढक उसे ध्यान के माध्यम से संशोधित ऊर्जा में बदलता है।

PunjabKesari Feng Shui frog benefits

अदृश्य सहयोगियों को सक्रिय करता है। फेंगशुई का सिद्धांत कहता है कि हर घर में कुछ सुप्त सहयोगी तत्व (Invisible Helpers) होते हैं जैसे घर की आत्मा, पूर्वजों का आशीर्वाद और लोक देवता। मेंढक उनकी उपस्थिति को आमंत्रित करता है खासकर जब उसमें एक सिक्का मुंह में होता है।

धन के साथ स्वाभिमान को जोड़ता है। कई बार व्यक्ति धन प्राप्त करता है लेकिन सम्मान नहीं मिलता। तीन टांगों वाला मेंढक व्यक्ति के आत्म गौरव और बाह्य सफलता में सामंजस्य लाता है। जिससे धन अपमानित नहीं करता बल्कि गरिमा से आता है।

PunjabKesari Feng Shui frog benefits
ध्यान और मन की स्थिरता को बढ़ाता है। मेंढक भूमि और जल दोनों तत्वों का जीव है। वह शरीर (धरती) और भावनाओं (जल) को संतुलित करता है। जब आप उसके सामने ध्यान करते हैं, तो अंदर से मौन में ऊर्जा जागती है। जो आपकी आर्थिक समझ को भी स्पष्ट करती है।

ध्यान रखें मेंढक कभी भी बाथरूम, रसोई या शयनकक्ष में न रखें। ये स्थान उसके ऊर्जावान प्रभाव को उल्टा कर सकते हैं।

PunjabKesari Feng Shui frog benefits

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!