Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Mar, 2025 02:48 PM

Beautiful flowers and dreams: कहते हैं कि फूलों से ही जीवन में रंग हैं। फूल खुशी और सकारात्मकता के प्रतीक हैं। फूलों के बिना देवी-देवताओं की पूजा अधूरी रहती है। इतना ही नहीं, देवी-देवताओं के अपने-अपने प्रिय फूल हैं। फूल हम इंसानों को भी भविष्य से...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Beautiful flowers and dreams: कहते हैं कि फूलों से ही जीवन में रंग हैं। फूल खुशी और सकारात्मकता के प्रतीक हैं। फूलों के बिना देवी-देवताओं की पूजा अधूरी रहती है। इतना ही नहीं, देवी-देवताओं के अपने-अपने प्रिय फूल हैं। फूल हम इंसानों को भी भविष्य से जुड़े अहम संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अनुसार, सपने में फूलों का दिखना भविष्य में होने वाली अहम घटनाओं का इशारा देता है।

सपने में फूलों की माला देखना
सपने में फूलों की माला को देखने का मतलब है कि घर में किसी शुभ या मांगलिक कार्य का आयोजन होने वाला है जैसे- विवाह, गृह प्रवेश, यज्ञ-हवन आदि।

सपने में गुलाब का फूल देखना
सपने में गुलाब देखने का मतलब है कि आपके जीवन में प्यार की एंट्री होने वाली है। यदि पहले से ही प्यार में हैं तो यह प्यार बढ़ने, मान-सम्मान मिलने का संकेत भी हो सकता है।

सपने में कमल का फूल देखना
सपने में कमल का फूल देखना बहुत ही शुभ होता है। यह आप पर मां लक्ष्मी की कृपा का साफ संकेत है। ऐसा सपना आना आपको ढेर सारा धन मिलने का पूर्व संकेत हो सकता है।

सपने में चमेली का फूल देखना
सपने में चमेली का फूल देखने का मतलब है कि आपका भाग्य चमकने वाला है। आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं।

सपने में गेंदे का फूल देखना
सपने में गेंदे का फूल देखने का मतलब है कि आपके हाथों कोई बड़ा पुण्य कार्य होने वाला है।
)
सपने में फूलों का बगीचा देखना
यदि सपने में रंग-बिरंगे फूलों से भरा बगीचा दिखे तो इसका मतलब है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

सपने में बासी फूल देखना
सपने में बासी या मुरझाए हुए फूल देखना अच्छा नहीं होता। ऐसा सपना आए तो अपने करीबियों से संभलकर बात करें, वरना झगड़ा हो सकता है।
