Flowers and dreams: फूल भी देते हैं भविष्य से जुड़े अहम और बड़े संकेत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Mar, 2025 02:48 PM

flowers and dreams

Beautiful flowers and dreams: कहते हैं कि फूलों से ही जीवन में रंग हैं। फूल खुशी और सकारात्मकता के प्रतीक हैं। फूलों के बिना देवी-देवताओं की पूजा अधूरी रहती है। इतना ही नहीं, देवी-देवताओं के अपने-अपने प्रिय फूल हैं। फूल हम इंसानों को भी भविष्य से...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Beautiful flowers and dreams: कहते हैं कि फूलों से ही जीवन में रंग हैं। फूल खुशी और सकारात्मकता के प्रतीक हैं। फूलों के बिना देवी-देवताओं की पूजा अधूरी रहती है। इतना ही नहीं, देवी-देवताओं के अपने-अपने प्रिय फूल हैं। फूल हम इंसानों को भी भविष्य से जुड़े अहम संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अनुसार, सपने में फूलों का दिखना भविष्य में होने वाली अहम घटनाओं का इशारा देता है।

Flowers and dreams
सपने में फूलों की माला देखना
सपने में फूलों की माला को देखने का मतलब है कि घर में किसी शुभ या मांगलिक कार्य का आयोजन होने वाला है जैसे- विवाह, गृह प्रवेश, यज्ञ-हवन आदि।

Flowers and dreams
सपने में गुलाब का फूल देखना
सपने में गुलाब देखने का मतलब है कि आपके जीवन में प्यार की एंट्री होने वाली है। यदि पहले से ही प्यार में हैं तो यह प्यार बढ़ने, मान-सम्मान मिलने का संकेत भी हो सकता है।

Flowers and dreams
सपने में कमल का फूल देखना
सपने में कमल का फूल देखना बहुत ही शुभ होता है। यह आप पर मां लक्ष्मी की कृपा का साफ संकेत है। ऐसा सपना आना आपको ढेर सारा धन मिलने का पूर्व संकेत हो सकता है।

Flowers and dreams
सपने में चमेली का फूल देखना
सपने में चमेली का फूल देखने का मतलब है कि आपका भाग्य चमकने वाला है। आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं।

Flowers and dreams
सपने में गेंदे का फूल देखना
सपने में गेंदे का फूल देखने का मतलब है कि आपके हाथों कोई बड़ा पुण्य कार्य होने वाला है।

Flowers and dreams

सपने में फूलों का बगीचा देखना
यदि सपने में रंग-बिरंगे फूलों से भरा बगीचा दिखे तो इसका मतलब है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

Flowers and dreams
सपने में बासी फूल देखना
सपने में बासी या मुरझाए हुए फूल देखना अच्छा नहीं होता। ऐसा सपना आए तो अपने करीबियों से संभलकर बात करें, वरना झगड़ा हो सकता है।

Flowers and dreams

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!