Guruwar vrat: इन लोगों को जरूर करना चाहिए गुरुवार का व्रत, होते हैं अनगिनत फायदे

Edited By Sarita Thapa,Updated: 17 Apr, 2025 11:20 AM

guruwar vrat

Guruwar vrat: पंचांग के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि और बृहस्पति देव को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत नहीं है या शादी में कई अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Guruwar vrat: पंचांग के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि और बृहस्पति देव को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत नहीं है या शादी में कई अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। माना जाता है कि कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति खराब होने के कारण लोगों की शादी नहीं हो पाती। पैसों संबंधी दिक्कते आने लगती है। ऐसे में ज्योतिषी गुरुवार का व्रत रखने की सलाह देते हैं। इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है। जिससे शादी के योग बनने लगते हैं। इसके अलावा जिनकी मैरिड लाइफ में कलह रहता है, उसमें भी प्रेम बढ़ता है। साथ ही धन संबंधी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं कि किन लोगों को गुरुवार का व्रत बेहद शुभ फल देता है।

PunjabKesari Guruwar vrat

 जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में है, उनको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए। व्रत रखने से गुरु की स्थिति मजबूत होती है और साथ ही जीवन में सफलता मिलती है।

इसके अतिरिक्त धनु या मीन राशि के जातक यदि यह व्रत रखते हैं, तो उनको इसका लाभ प्राप्त होता है। 

वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और साथ ही जीवन में सफलता मिलेगी। यदि किसी की शादी में बाधा आ रही है, उन्हें गुरुवार का व्रत अवश्य रखना चाहिए। ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह होता है वैवाहिक जीवन सुखद बीतता है। जो जातक जीवन के हर क्षेत्र में बार-बार असफल हो रहे हों तो गुरुवार का व्रत रखें।

जो जातक अपनी बुरी आदत छोड़ना चाहते हैं यदि वह गुरुवार का व्रत रखेंगे तो जल्द ही अपनी समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे।

PunjabKesari Guruwar vrat

ज्योतिषियों के अनुसार, गुरुवार व्रत की शुरुआत पौष मास को छोड़कर किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार के दिन से करना शुभ माना जाता है।

भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए लगातार 16 गुरुवार का व्रत रखना शुभ फल देता है। 17वें गुरुवार को व्रत का उद्यापन करना भी ज़रूरी माना जाता है, जो भी जातक गुरुवार का व्रत करना चाहता है, वो कम से कम 11 गुरुवार का व्रत अवश्य रखें। इससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

इसके अलावा गुरुवार का व्रत 1,3,5,7 और 9 साल या फिर आजीवन भी रख सकते हैं। ऐसे में व्रत शुरू करने से पहले ही संकल्प ले लें कि आपको कितने व्रत रखने हैं। एक बार व्रत शुरु करने के बाद लगातार रखें।

अगर आपको विवाह संबंधी कोई भी समस्या आ रही है तो गुरुवार का व्रत ज़रूर करें। इसके अलावा अगर आपको धन से संबंधित परेशानी है तो भी इस व्रत को ज़रूर करें। इस व्रत का सच्चे मन से पालन करने से आपको अवश्य ही लाभ प्राप्त होता है। 

PunjabKesari Guruwar vrat

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!