Hanuman Jayanti 2022: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हुआ हनुमान जी का ये मंदिर, जानें कारण?

Edited By Jyoti,Updated: 16 Apr, 2022 01:29 PM

hanuman jayanti

बताया जाता है पहले भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में हिंदू धर्म से जुड़े कई धार्मिक स्थल शामिल है। अब इसमें एक और मंदिर का नाम शामिल हो गया है। जी हां, खरगोन जिले के बडवाह से 31 किलोमीटर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बताया जाता है पहले भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में हिंदू धर्म से जुड़े कई धार्मिक स्थल शामिल है। अब इसमें एक और मंदिर का नाम शामिल हो गया है। जी हां, खरगोन जिले के बडवाह से 31 किलोमीटर दूर काटकूट के पास ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध चमत्कारी ओखलेश्वर धाम मंदिर स्थित है। जिसका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में कुछ दिनों पूर्व दर्ज हुआ है। दरअसल इसका कारण है इस मंदिर में स्थाुपित हनुमान जी की प्रतिमा, जिसकी खासियत ये है कि यहां संकटमोचन हनुमान जी के हाथ में शिवलिंग सुशोभित है। जी हां, कहा जा रहा है ये देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी के हाथ में शिवलिंग है।  
PunjabKesari Hanuman Jayanti, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड हनुमान मंदिर, Hanuman Jayanti 2022, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओखलेश्वर धाम, Okhleshwar Dham, Hanuman Mandir, Hanuman Temple, ओखलेश्वर धाम मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in Hindi, Hindu Teerth Sthal, Dharm
मंदिर के बारे में प्रचलित किंवदंतियां के अनुसार ओखलेश्वर महादेव में स्थित हनुमान मंदिर में सन 1976 से अखंड रामायण पाठ निरंतर जारी है, जिसके चलते ओखलेश्वर धाम मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल हुआ है। ओखलेश्वर धाम में 46 वर्षो से रामायण पाठ जारी है। इस मंदिर में देश ही नही विदेश से भी श्रदालु पहुचते है। मंदिर का नाम वल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने से देश ही नही विदेश से भी बधाई मिली।
PunjabKesari PunjabKesari Hanuman Jayanti, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड हनुमान मंदिर, Hanuman Jayanti 2022, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओखलेश्वर धाम, Okhleshwar Dham, Hanuman Mandir, Hanuman Temple, ओखलेश्वर धाम मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in Hindi, Hindu Teerth Sthal, Dharm
मंदिर से जुड़ी मान्यताएं की बात करें तो इनका संबंध द्वापरयुग से है। कहा जाता है कि श्रीराम और रावण के युद्ध से पहले रामेश्वर में शिवलिंग की स्थापना के लिए हनुमान जी  कैलाशष पर्वत से शिवलिंग लेकर लौट रहे थे तब रास्ते में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम में कुछ समय के लिए वे यहां रुके थे। हालांकि कहा जाता है जब तक बजरंगबली शिवलिंग लेकर रामेश्वर पहुंचे तब तक वहां महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी थी। ऐसा माना जाता है कि वह शिवलिंग आज भी तमिलनाडू के धनुषकोटि में स्थापित है। जिसका जिक्र नर्मदा पुराण में देखा जा सकता हैं। 
Punjab Kesari Hanuman Jayanti, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड हनुमान मंदिर, Hanuman Jayanti 2022, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओखलेश्वर धाम, Okhleshwar Dham, Hanuman Mandir, Hanuman Temple, ओखलेश्वर धाम मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in Hindi, Hindu Teerth Sthal, Dharm
मंदिर के पुजारी बताते हैं ओंकारप्रसाद पुरोहित द्वारा अक्षय तृतिया के मौके पर दो मई 1976 से यहां रामायण पाठ शुरु किया था। जिसके बाद मंदिर के भक्त जुड़ते चले गए, आस्था बढ़ती गई और आज 46 साल पुरे होने को आए लेकिन किसी भी परिस्थिति में यहां पाठ कभी बंद नहीं हुआ। यहां तक की कोरोना काल में रामायण काल में भी दिन रात सतत रामायण पाठ चलता रहा जो आज भी रामायण पाठ जारी है। इसी चमत्कारिक कार्य की जानकारी जब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड वालों को लगी तो उन्होंने तकरीबन 8 माह पहले मंदिर का निरीक्षण कर यहां के संबंध में जानकारी जुटाई। और दो माह पूर्व मंदिर में आकर बड़ोदरा गुजरात की सांसद रमन बेन भट्ट एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड संस्था के संतोष शुक्ला द्वारा अवार्ड दिया गया था।
Punjab Kesari Hanuman Jayanti, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड हनुमान मंदिर, Hanuman Jayanti 2022, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओखलेश्वर धाम, Okhleshwar Dham, Hanuman Mandir, Hanuman Temple, ओखलेश्वर धाम मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in Hindi, Hindu Teerth Sthal, Dharm
बता दें 16 अप्रैल दिन शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर ब्रह्ममुहूर्त में हनुमान जी का सहस्त्र धाराओं से मंत्रोउचार के साथ रूद्राभिषेक किया जाएगा। पश्चात पूजन कर चोला श्रंगार किया गया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों भक्तो द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ व हनुमान चालीसा की जाती है। आखिर में हनुमानजी की महाआरती करके  व विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है। 
Punjab Kesari Hanuman Jayanti, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड हनुमान मंदिर, Hanuman Jayanti 2022, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओखलेश्वर धाम, Okhleshwar Dham, Hanuman Mandir, Hanuman Temple, ओखलेश्वर धाम मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in Hindi, Hindu Teerth Sthal, Dharm


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!