Shri Amarnath yatra Health Advisory: श्री अमरनाथ गुफा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ एडवाइजरी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Jun, 2025 01:01 PM

health advisory for pilgrims visiting sri amarnath cave

Shri Amarnath Temple Medical Health Advisory: श्री अमरनाथ गुफा 14 हजार फीट की ऊंचाई पर है। लिहाजा श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कम भूख लगने, उल्टी या दस्त, कमजोरी, धीमा सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। यदि ऐसी तकलीफ का इलाज समय पर न हुआ तो...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shri Amarnath Temple Medical Health Advisory: श्री अमरनाथ गुफा 14 हजार फीट की ऊंचाई पर है। लिहाजा श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कम भूख लगने, उल्टी या दस्त, कमजोरी, धीमा सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। यदि ऐसी तकलीफ का इलाज समय पर न हुआ तो यह बड़ी समस्या बन सकती है।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra Health Advisory
इन बातों का रखें ध्यान
यात्रा से पहले एक महीना रोजाना 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलें। 

योग और प्राणायाम जैसे व्यायाम का अभ्यास करें, इससे आपका सांस पर नियंत्रण बन जाएगा। 

यदि आपको ऊंचाई वाली यात्रा में पहले कोई समस्या आ चुकी है तो आप यात्रा शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से जांच करवाएं।

यात्रा के दौरान चढ़ाई पर धीमे चले और बीच-बीच में सांस लेने के लिए रुकें। नीचे उतरते वक्त तेजी से न चलें और बीच-बीच में रुकते रहें। 

यात्रा के दौरान समस्या होने पर दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से सम्पर्क करके सलाह करें। 

यात्रा के दौरान खूब पानी पिएं। इससे सिरदर्द नहीं होगा। 

यात्रा के दौरान खाने-पीने का ध्यान रखें और श्राइन बोर्ड द्वारा सुझाए गए डाइट चार्ट को फॉलो करें। 

बीमार होने की स्थिति में किसी भी यात्री द्वारा दी गई मेडिकल सलाह न मानें। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra Health Advisory
यह काम जरूर करें 
अपने साथ ऊनी कपड़े जरूर रखें क्योंकि यात्रा के दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क सकता है। 

अपने साथ छाता, विंडचीटर, रेनकोट और वाटरप्रूफ जूते जरूर रखें। 

अपने कपड़े और खाने का सामान वाटरप्रूफ बैग में रखें ताकि मौसम बिगड़ने पर ये गीले न हों। 

यात्रा के दौरान अपने साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची जेब में जरूर रखें। 

अपने साथ अपना पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और यात्रा परमिट जरूर रखें।

अकेले यात्रा करने की बजाय समूह में यात्रा करें और घोड़ा गाड़ी, खच्चर वालों के साथ चलने की कोशिश करें। 

यदि आपके ग्रुप का कोई साथी बिछड़ जाता है तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें और उसके बिछुडऩे की घोषणा यात्रा कैम्प के जरिए करवाएं।

दोमेल और चंदनवाड़ी के गेट सुबह 5 से लेकर 11 बजे तक खुलते हैं। इसी अवधि के दौरान गेट पर पहुंचें। गेट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी।

प्रीपेड सिम कार्ड जम्मू-कश्मीर में काम नहीं करेगा। आपको बालटाल और नुवान के बेस कैम्प से प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड आसानी से मिल जाएंगे।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra Health Advisory

यह काम न करें 
महिलाएं यात्रा के दौरान साड़ी न पहनें। महिलाओं को सलवार-कमीज, पैंट-शर्ट या ट्रैक सूट में यात्रा करनी चाहिए। 

6 हफ्ते से ज्यादा की गर्भवती महिलाओं को यात्रा करने से बचना चाहिए।
 
13 साल से छोटे बच्चे और 75 साल से ऊपर के बुजुर्ग को यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

यात्रा मार्ग में चेतावनी वाले नोटिस की जगह पर न रुकें और ट्रैक पर चलते रहें। 

नंगे पैर अथवा ऊनी कपड़े के बिना यात्रा न करें क्योंकि यात्रा मार्ग का तापमान किसी भी समय बिगड़ सकता है। 

स्लीपर का इस्तेमाल न करें और ट्रैकिंग शूज के साथ ही यात्रा करें। 

यात्रा के दौरान शॉर्टकट रास्ता न अपनाएं, यह खतरनाक साबित हो सकता है।

खाली पेट यात्रा न करें। यह सेहत के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है।
 
अपने साथ प्लास्टिक के लिफाफे न लेकर आएं। जम्मू-कश्मीर में ये प्रतिबंधित हैं। 

गुफा में दर्शन के दौरान सिक्के, करंसी नोट, चुनरियां और अन्य सामान शिवलिंग पर न फैंके। 

गुफा के निकट रात को ठहरने की योजना न बनाएं क्योंकि यहां मौसम किसी भी वक्त बदल सकता है। 

पंचतरणी कैंप से 3 बजे के बाद यात्रा शुरू न करें क्योंकि गुफा के दर्शन 6 बजे के बाद बंद हो जाते हैं।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra Health Advisory

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!