Edited By Prachi Sharma,Updated: 23 May, 2025 06:47 AM

उत्तराखंड के राज्यपाल लैफ्टिनैंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरवार को ऋषिकेश से पंजप्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा की यात्रा के लिए पहले जत्थे को रवाना किया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (प.स.): उत्तराखंड के राज्यपाल लैफ्टिनैंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरवार को ऋषिकेश से पंजप्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा की यात्रा के लिए पहले जत्थे को रवाना किया।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संगतों के प्रथम जत्थे को बधाई देते हुए उनकी सुगम व सुरक्षित यात्रा की कामना की। चमोली जिले में 15000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल के कपाट 25 मई को खुलने हैं। हेमकुंट साहिब की इस यात्रा को आस्था, भक्ति और विश्वास का प्रतीक बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि तीर्थस्थल तक की लगभग 18 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा हर श्रद्धालु के धैर्य और साहस की परीक्षा है।