हिंदू धर्म में पूजा के बाद की जाने वाली आरती का क्या है महत्व

Edited By Jyoti,Updated: 25 Jul, 2019 06:04 PM

importance of aarti in hindu religion

हिंदू धर्म में होने वाली हर तरह की पूजा व धार्मिक आयोजन में आख़िर में आरती करना आवश्यक होता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म में होने वाली हर तरह की पूजा व धार्मिक आयोजन में आख़िर में आरती करना आवश्यक होता है। जब भी हम किसी मंदिर आदि के पास ही गुज़रते हैं तो आरती क मधुर ध्वनि जब भी हमारे कानों में पड़ती है तो हमारा मन खुद ही परमात्मा की भक्ति में डूब जाता है। हमारे मन तन सब स्वयं ही श्रद्धा में झुक जाता है। कहते हैं ईश्वर की आरती में ऐसा ही जादू है। मान्यताओ के अनुसार आरती को 'नीराजन' भी कहा जाता है। बता दें नीराजन का अर्थ होता है 'विशेष रूप से प्रकाशित करना', अर्थात देव पूजन से प्राप्त होने वाली सकारात्मक शक्ति हमारे मन को प्रकाशित कर व्यक्तित्व को उज्जवल कर दें।
PunjabKesari, Aarti, आरती, importance of aarti in hindu religion
पूर्ण होती है ईश्वर की पूजा
स्कन्द पुराण कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति मंत्र नहीं जानता हो और  पूजन विधि भी नहीं जानता हो, तो ऐसे पूजन काम में अगर उसके द्वारा श्रद्धापूर्वक आरती ही कर ली जाए तो भी प्रभु उसकी पूजा को पूर्ण रूप से स्वीकार कर लेते हैं।

नियम
कहा जाता है आरती करने के साथ-साथ आरती देखने-सुनने से भी पुण्य प्राप्ति होती है। पद्म पुराण के अनुसार कुमकुम, अगर, कपूर, घृत और चंदन की पांच या सात बत्तियां बनाकर अथवा रुई और घी से बत्तियां बनाकर शंख, घंटा आदि बजाते हुए प्रभु की आरती करनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार आरती दिन में एक से पांच बार की जा सकती है। मगर घरों में आम तौर पर प्रात:कालीन और संध्याकालीन आरती ही की जाती है।
PunjabKesari, Aarti, आरती, importance of aarti in hindu religion
शास्त्रओं में आरती का महत्व
आरती हमेशा ऊंचे स्वर व एक ही लय ताल में गाई जाती है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय, संगीतमय हो जाता है। यह माहौल हर स्थिति में मन को सुकून देने वाला होता है। अलग-अलग देवताओं की स्तुति के लिए अलग-अलग वाद्ययंत्रों को बजाकर गायन करने से देवी-देवता शीध्र प्रसन्न हो जाते हैं।

आरती के बाद करें ये काम
आरती के उपरांत दोनों हाथों से आरती ग्रहण करना चाहिए। माना जाता है आरती से ईश्वर की शक्ति उस ज्योति में समा जाती है, जिसको भक्त अपने मस्तक पर ग्रहण करके धन्य हो जाते हैं।

 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!