Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Mar, 2023 08:01 AM

होली पर रेलवे जहां कई विशेष ट्रेनें यात्रियों की नई दिल्ली व आसपास के स्टेशनों से वापसी के लिए चला रहा है वहीं आनंद विहार टर्मिनल से चंडीगढ़ तथा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): होली पर रेलवे जहां कई विशेष ट्रेनें यात्रियों की नई दिल्ली व आसपास के स्टेशनों से वापसी के लिए चला रहा है वहीं आनंद विहार टर्मिनल से चंडीगढ़ तथा कामाख्या के लिए भी स्पैशल रेलगाड़ियां चलेंगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वहीं रेल यात्रियों को सुविधा के लिए उत्तर रेलवे 04212/04211 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, होली स्पैशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन 13 मार्च तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर अगले दिन रात को 11.35 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन ऊधमपुर, जम्मू तवी, जालंधर कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली जं. तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
यात्रियों के लिए 04039/04040 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पैशल रेलगाड़ी को 30 मार्च को निजामुद्दीन से व वापसी में 2 अप्रैल को चलाया जाएगा।
