Inspirational Story: प्रेम के अमृत पान का रहस्य है मोह का त्याग

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 11:10 AM

inspirational story

Inspirational Story: प्रेम और मोह मनुष्य जीवन की दो ऐसी सहज भावनाएं हैं, जो हम सभी के भीतर मौजूद हैं। अक्सर लोग प्रेम और मोह को एक समान मानने की गलती कर बैठते हैं, जबकि उनमें जमीन-आसमान का अंतर है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: प्रेम और मोह मनुष्य जीवन की दो ऐसी सहज भावनाएं हैं, जो हम सभी के भीतर मौजूद हैं। अक्सर लोग प्रेम और मोह को एक समान मानने की गलती कर बैठते हैं, जबकि उनमें जमीन-आसमान का अंतर है। प्रेम का आरंभ किसी व्यक्ति से हो तो सकता है पर उस तक सीमित नहीं रह सकता। यदि कुछ पाने की कामना करता है तो वह मोह बन जाता है। मोह आदान-प्रदान की अपेक्षा और उपभोग की कामना करता है।

PunjabKesari Inspirational Story

चूंकि प्रेम एक आदर्श है, इसलिए उसकी घनिष्ठता एकात्मता, आदर्श के साथ ही जुड़ी रहेगी। अत: जहां आदर्श न हो वहां प्रेम का अस्तित्व रह ही नहीं सकता। दूसरी ओर व्यक्तिगत मोह किसी के रंग-रूप, व्यवहार, उपयोग एवं आकर्षण के आधार पर पनपता है। मसलन, जो रुचिर लगा उसी के प्रति आकर्षण बढ़ गया, जिसकी समीपता में सुखद कल्पना कर ली गई, उसी के पीछे मन चलने लगा। यह आशक्ति किसी को देखने मात्र से पनप सकती है व उसके घनिष्ठ सान्निध्य की आतुरता उन्माद बनकर कुछ भी कर-गुजर सकती है। ऐसे प्रेमोन्माद में कभी भी किसी को शांतिदायक परिणाम हाथ नहीं लगा।

PunjabKesari Inspirational Story

मोहग्रस्त व्यक्ति एक संबंध में कभी भी टिक नहीं पाता और अपने आकर्षण की प्यास बुझाने के लिए एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे... ऐसे अनगिनत संबंधों की बेडिय़ों में खुद को जीवन भर बांधता रहता है। अंतत: वह न किसी का सगा और न ही विश्वासपात्र बन पाता है।

इससे बाहर निकलने की तरकीब बिल्कुल सरल है और वह है ‘आत्मानुभूति’। जब तक हम स्वयं यह बात स्वीकार नहीं करेंगे कि मोह का यह मायाजाल हमारी ही मानसिक रुग्णता का परिणाम है, तब तक हम बाहर नहीं निकल पाएंगे।  अत: यदि हम उद्धार चाहते हैं, तो सभी प्रकार की इच्छा-कामनाओं का त्याग कर सभी से नि:स्वार्थ प्रेम करना सीखना होगा।

PunjabKesari Inspirational Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!