Edited By Sarita Thapa,Updated: 21 Dec, 2025 08:44 AM

साल 2026 का स्वागत करने के लिए राजस्थान का प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम पूरी तरह तैयार है। नए साल के शुभ अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में 5 दिवसीय विशेष मेले का आयोजन किया जा रहा है।
Khatu Shyam Temple New Year Mela : साल 2026 का स्वागत करने के लिए राजस्थान का प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम पूरी तरह तैयार है। नए साल के शुभ अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में 5 दिवसीय विशेष मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
लाखों भक्तों के जुटने की संभावना
हर साल की तरह इस बार भी नए साल पर बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अनुमान है कि इस 5 दिवसीय मेले में 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगाएंगे। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से भक्त पैदल और कनक-दंडवत करते हुए खाटू धाम पहुँचने लगे हैं।
प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी
भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों की सुविधा के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने व्यापक योजना बनाई है। दर्शन के लिए लंबी कतारों को व्यवस्थित करने हेतु जिग-जैग बैरिकेडिंग बढ़ाई गई है। पूरे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर पर ड्रोन और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है। मेले के दौरान जगह-जगह मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। कतारों में खड़े भक्तों के लिए पीने के पानी और ठंड से बचने के लिए उचित शेड्स का इंतजाम किया गया है।
नये साल पर विशेष श्रृंगार के होंगे दर्शन
मेले के मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार होगा। नए साल के स्वागत में बाबा के विग्रह को देश-विदेश से मंगाए गए ताजे फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर की सजावट और रोशनी भक्तों का मन मोह लेने वाली होगी।
भक्तों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और प्रशासन के नियमों का पालन करें। जेबकतरों से सावधान रहने और कतारों में अपनी बारी का इंतजार करने की सलाह दी गई है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ