सच्चे दिल से इस गणेश चतुर्थी गणपति को अर्पित करें ये चीज़, मिलेगा मनचाहा वरदान

Edited By Jyoti,Updated: 03 Sep, 2019 05:33 PM

modak bhog for ganpati bappa to get blessings

हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को देश के कोने-कोने में गणेश उत्सव आरंभ हो जाता है। इस बार का गणेश उत्सव 2 सितंबर से शुरू हो चुका है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को देश के कोने-कोने में गणेश उत्सव आरंभ हो जाता है। इस बार का गणेश उत्सव 2 सितंबर से शुरू हो चुका है। जिसके साथ ही शुभ संयोगों में गणपति जी के स्थापना का सिलसिला शुरु हो गया है जो पूरे 10 दिन तक चलने वाला है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार इस बार की गणेश चतुर्थी पर दो शुभ योग और ग्रहों का शुभ संयोग भी बन रहा है। जिसकी वजह से इस बार गणेश चतुर्थी का महत्व ओर भी अधिक बढ़ गया है। कहा जा रहा है अगर जातक इस बार की गणेश चतुर्थी पर बप्पा की खास विधि से पूजा-अर्चना करता है तो जातक को अधिक श्रेष्ठ फल प्राप्त हो सकता है।
PunjabKesari, modak bhog, ganpati, bappa, मोदक का महत्व, मोदक, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019  Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
मगर आज कल लोग अपने बिजी टाइम टेबल में से भगवान के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। लेकिन बाद में दोष भगवान को देते हैं कि वो उन पर कृपा नहीं करते। तो आपको बता दें इसके लिए आपको भी थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। घबराईए मत ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेहनत भगवान को मोदक का भोग लगाना अनिवार्य माना जाता है।  गणेश अथर्वशीर्ष में इस बात का वर्णन मिलता है कि इन्हें मोदक अधिक प्रिय है। मगर भोग लगाते समय मंत्रों का उच्चारण ज़रूर करें।

गणपत्यथर्वशीर्ष में लिखा गया मंत्र, “यो मोदकसहस्त्रेण यजति स वांछितफलमवाप्नोति।”

अर्थात- जो भक्त गणेश जी को एक हज़ार मोदक का भोग लगाता है, उसे गणपति से मनचाहा वरदान मिलता है क्योंकि गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय है और इसलिए वे अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं।
PunjabKesari, modak bhog, ganpati, bappa, मोदक का महत्व, मोदक, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019  Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
गणेश पुराण में मोदक का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार देवताओं ने अमृत से बना एक मोदक देवी पार्वती को भेंट किया। गणेश जी ने जब माता पार्वती से मोदक के गुणों को जाना तो उनकी उसे खाने की इच्छा तीव्र हो उठी। जिसके बाद उन्होंने प्रथम पूज्य बनकर चतुराई पूर्वक उस मोदक को प्राप्त कर लिया। इस मोदक को खाकर गणेश जी को अपार संतुष्टि हुई तब से मोदक गणेश जी का प्रिय हो गया।
PunjabKesari,  modak bhog, मोदक

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!