Breaking




जॉर्ज बर्नार्ड शॉ की शब्दों में छुपा है युवाओं के लिए सफलता का राज़

Edited By Sarita Thapa,Updated: 26 Apr, 2025 03:57 PM

motivational story

Motivational Story: प्रसिद्ध लेखक जार्ज बर्नार्ड शॉ बेहद हंसमुख और मिलनसार थे। कई बार वह अपनी हाजिर जवाबी से लोगों को आश्चर्यचकित कर देते थे। उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि वह जहां भी जाते थे, लोग उन्हें घेर लेते थे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Motivational Story: प्रसिद्ध लेखक जार्ज बर्नार्ड शॉ बेहद हंसमुख और मिलनसार थे। कई बार वह अपनी हाजिर जवाबी से लोगों को आश्चर्यचकित कर देते थे। उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि वह जहां भी जाते थे, लोग उन्हें घेर लेते थे। एक बार की घटना है। वह किसी कालेज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो हमेशा की तरह लोग उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगे। देखते-देखते उनके चारों ओर ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लग गई।

PunjabKesari Motivational Story

उसी भीड़ में एक ऐसा नौजवान था जो उनसे एक सवाल का जवाब भी चाहता था। नौजवान ने ऑटोग्राफ के लिए अपनी पुस्तिका उनकी ओर बढ़ाते हुए कहा, “सर, मुझे साहित्य पढ़ने का बहुत शौक है। मैंने आपकी सभी पुस्तकें पढ़ी हैं। आप मेरे प्रिय लेखक हैं। मैं अपने जीवन में अब तक अपनी अलग पहचान नहीं बना पाया, लेकिन पहचान बनाना चाहता हूं। मैं क्या करूं? कृपया मेरा मार्गदर्शन करें। इसके लिए आप मुझे कोई संदेश देकर अपने हस्ताक्षर करें। आपकी मुझ पर बहुत मेहरबानी होगी।”

PunjabKesari Motivational Story

बर्नार्ड शॉ नौजवान की बात पर मुस्कुराए। फिर उन्होंने उसके हाथ से हस्ताक्षर के लिए पुस्तिका ली, उस पर संदेश लिखकर हस्ताक्षर किया और पुस्तिका लौटा दी। नौजवान ने पुस्तिका खोल कर देखा तो हैरान रह गया।

बर्नार्ड शॉ ने लिखा था, “अपना समय दूसरों के हस्ताक्षर इकट्ठा करने में नष्ट न करें। खुद को इस योग्य बनाएं कि दूसरे आपके हस्ताक्षर पाने के लिए लालायित रहें। अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हर पल मेहनत करना और संघर्ष करना आवश्यक हैं।” उस नौजवान ने बर्नार्ड शॉ से कहा, “सर मैं आपके संदेश को जीवन भर याद रखूंगा और अपनी अलग पहचान बनाकर दिखाऊंगा।” इस पर जार्ज बर्नार्ड शॉ ने युवक की पीठ थपथपाई और भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari Motivational Story

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!