Edited By Sarita Thapa,Updated: 19 Dec, 2025 03:47 PM

अंकज्योतिष के अनुसार, हमारा जन्म किस तारीख को हुआ है, इसका सीधा प्रभाव हमारे व्यक्तित्व और हमारे रिश्तों पर पड़ता है। कुछ तारीखें ऐसी होती हैं जिनमें जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से ही बहुत वफादार और समर्पित होते हैं।
Perfect Life Partner Numerology : अंकज्योतिष के अनुसार, हमारा जन्म किस तारीख को हुआ है, इसका सीधा प्रभाव हमारे व्यक्तित्व और हमारे रिश्तों पर पड़ता है। कुछ तारीखें ऐसी होती हैं जिनमें जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से ही बहुत वफादार और समर्पित होते हैं। ऐसे लोग न केवल अच्छे इंसान होते हैं, बल्कि एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर भी साबित होते हैं। अगर आप अपने लिए एक ऐसा जीवनसाथी तलाश रहे हैं, जो हर सुख-दुख में आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे, तो आइए जानते हैं उन 3 तारीखों में जन्म लेने वाले लोग जो बेस्ट लाइफ पार्टनर होते हैं।
मूलांक 2
अंकज्योतिष में अंक 2 का स्वामी चंद्रमा है। चंद्रमा शीतलता और प्रेम का प्रतीक है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीखों पर होता है, वे भावुक और दूसरों की देखभाल करने वाले होते हैं। ये लोग अपने साथी की भावनाओं को बिना कहे समझ लेते हैं। ये बहुत ही धैर्यवान होते हैं और रिश्तों को बचाने के लिए किसी भी हद तक झुकने को तैयार रहते हैं। इनका साथ आपको मानसिक शांति और अटूट सुरक्षा का अहसास कराता है।

मूलांक 6
अंक 6 का स्वामी शुक्र है, जिसे प्रेम और रोमांस का ग्रह माना जाता है। किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से बहुत ही आकर्षक और जिम्मेदार होते हैं। ये लोग अपने परिवार और जीवनसाथी के प्रति पूरी तरह समर्पित होते हैं। इनके लिए रिश्तों की अहमियत सबसे ऊपर होती है। चाहे आर्थिक तंगी हो या कोई और संकट, ये अपने पार्टनर का हाथ कभी नहीं छोड़ते। ये न केवल अच्छे प्रेमी होते हैं, बल्कि घर संभालने में भी माहिर होते हैं।

मूलांक 9
अंक 9 का स्वामी मंगल है। मंगल साहस और ऊर्जा का प्रतीक है। किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीखों पर जन्म लेने वाले लोग बाहर से सख्त लग सकते हैं, लेकिन अंदर से बहुत ही कोमल और वफादार होते हैं। ये लोग 'प्रोटेक्टिव' स्वभाव के होते हैं। अगर आप मुसीबत में हैं, तो ये पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं। इनकी वफादारी पर शक करना नामुमकिन है। ये "जीना यहाँ मरना यहाँ" वाले सिद्धांत पर चलते हैं और अपने साथी को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरा सहयोग देते हैं।
