Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 May, 2025 08:17 AM
Shani Vakri 2025: शनि देव ने राशि परिवर्तन तो कर लिया है और वह कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में भी चले गए लेकिन शनि देव 138 दिन उल्टी चाल भी चलने वाले हैं। ज्योतिष की भाषा में इसे वक्री हो जाना कहा जाता है और अंग्रेजी में इसे रेट्रोग्रेड होना कहा...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shani Vakri 2025: शनि देव ने राशि परिवर्तन तो कर लिया है और वह कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में भी चले गए लेकिन शनि देव 138 दिन उल्टी चाल भी चलने वाले हैं। ज्योतिष की भाषा में इसे वक्री हो जाना कहा जाता है और अंग्रेजी में इसे रेट्रोग्रेड होना कहा जाता है। शनि वक्र अवस्था में और भी ज्यादा पावरफुल हो जाते हैं और 138 दिन कुंभ राशि के लोग शनिदेव की पावर भी देखेंगे और शनिदेव का जलवा भी देखेंगे। कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी पिछले 5 साल से चल रही है जो अढ़ाई साल और रहनी है यानी उतरती हुई साढ़ेसाती शुरू हो चुकी है। अब शनि देव 13 जुलाई 2025 से 28 नवंबर 2025 तक 138 दिन वक्री अवस्था में रहेंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे।

शनि की यह उल्टी चाल कुंभ राशि वालों के लिए कई क्षेत्रों में सफलता का डंका बजाने वाली है। मेरी आज की यह पोस्ट इसी विषय पर है और इस पोस्ट में जानेंगे शनिदेव आपके कौन-कौन से सपने पूरे करेंगे। किस-किस क्षेत्र में आपको कामयाबी मिलेगी और कुल मिलाकर 138 दिन का शनि का यह उल्टी चाल का पीरियड कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है। कुंभ राशि वाले क्या खोएंगे, क्या पाएंगे।
वैसे भी शनि देव कर्म फल दाता है और जब देने पर आते हैं तो छप्पर फाड़ कर देते हैं। कुंभ राशि वैसे भी शनि की मूल त्रिकोण राशि है। पिछले पांच साल के दौरान शनिदेव ने साढ़ेसाती में आपका जमकर इम्तिहान लिया। आपने संघर्ष का दौर भी देखा। घरेलू मोर्चे से लेकर करियर के मोर्चे तक आपको कई जगह उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन शनि देव अपनी पूरी कृपा बरसाने वाले हैं।

शनि देव साल में एक बार लंबी अवधि के लिए वक्र अवस्था में आते हैं यानी उल्टी चाल चलते हैं यानी रेट्रोग्रेड हो जाते हैं तो उस समय ज्योतिष की दुनिया में काफी हलचल होती है क्योंकि शनि का वक्र होना सभी राशियों को प्रभावित करता है। कई राशियों को शनि रंक से राजा बना देते हैं तो कई राशियों के जीवन में शनि देव खलबली भी मचा देते हैं।
यह भविष्यफल चंद्र राशि के मुताबिक है। आपके जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में गोचर कर रहे होते हैं, वही कुंडली में आपकी चंद्र राशि होती है। अगर आपके पास अपनी जन्म कुंडली नहीं है और आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ भी मालूम नहीं है तो फिर आप अपने नाम के पहले अक्षर के मुताबिक भी यह पोस्ट देख सकते हैं। जिन लोगों का नाम गू ,गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से शुरू होता है तो ऐसे लोगों की कुंभ राशि होती है।

कुंभ राशि के लोग बहुत न्यायप्रिय होते हैं। खुले विचारों के होते हैं। इनका व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली होता है इसलिए लोग इनसे जुड़ना पसंद करते हैं। कुंभ राशि के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं लेकिन अपने काम में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करते। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इनकी इच्छाशक्ति प्रबल होती है। कुंभ राशि के लोग सरकारी और गैर सरकारी नौकरी में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जज, वकील, वैज्ञानिक, लेखक , कलाकार, राजनेता और मेडिकल लाइन में ये लोग खूब नाम कमाते हैं।
अब 138 दिन शनि देव का उल्टी चाल चलना कुंभ राशि वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। जीवन के हर क्षेत्र में सुधार और उन्नति के योग बन रहे हैं। कुंभ राशि के जो लोग करियर में लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे, उनके लिए यह समय बड़ी सफलता लेकर आएगा। प्रमोशन या नई नौकरी के योग बनेंगे। मनचाही जगह पर पोस्टिंग भी हो सकती है और जो लोग प्राइवेट सेक्टर में हैं, वह बेहतर पैकेज पर किसी बड़ी कंपनी में स्विच कर सकते हैं यानी नौकरी में आगे बढ़ाने के जबरदस्त मौके मिलने वाले हैं। कई महत्वपूर्ण दायित्व भी आपको सौंपे जा सकते हैं। जिससे आपका प्रभाव और बढ़ेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिलने की संभावना है।

व्यवसायियों के लिए यह समय काफी फायदेमंद रहेगा। कोई नया प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं, जिससे आर्थिक लाभ होगा। कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है या बिजनेस में नया पार्टनर मिल सकता है। बिजनेस को विस्तार देने में भी आप कामयाब रहेंगे। आर्थिक मजबूती आएगी और इन्वेस्टमेंट से भी आपको लाभ होगा।
अब तक यदि धन से जुड़ी समस्याएं बनी हुई थीं, तो अब स्थिति बदलेगी। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने के योग हैं लेकिन सोच-समझ कर पैसा लगाना बेहतर रहेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी लाभ मिलेगा, घर या वाहन खरीदने के योग हैं। यदि आप विदेश में नौकरी, व्यापार या पढ़ाई का सपना देख रहे थे, तो आपके लिए अवसरों के द्वार खुलेंगे। जो लोग विदेश में पहले से कार्यरत हैं, उन्हें प्रमोशन या अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। लंबी दूरी की यात्राएं लाभकारी साबित होंगी।
कुंभ राशि वालों के पारिवारिक जीवन और रिश्तों में भी खुशहाली आएगी। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, जो लोग विवाह के इच्छुक हैं, उनके लिए शुभ समय रहेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। पुराने मित्रों या रिश्तेदारों से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

यदि पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी हुई थीं, तो अब सुधार होगा। मानसिक तनाव और चिंता से राहत मिलेगी। योग और ध्यान करने से इस साल विशेष लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि के जो लोग रियल एस्टेट से जुड़े हैं, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, आईटी सेक्टर में हैं, बैंकिंग सेक्टर में हैं, एजुकेशन सेक्टर में हैं, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े हैं, धातु और लकड़ी के कारोबार से जुड़े हैं, मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े हैं, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े हैं, टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हैं और मेडिकल लाइन से जुड़े हैं, उनके सपने पूरे होंगे। आपका कैरियर बहुत तेजी से गति पकड़ेगा।आप आसानी से अपने लक्ष्य हासिल करने लगेंगे और आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी लगातार बढ़ेगा। कोर्ट-कचहरी में जो मामला चल रहा है तो वहां से भी बड़ी राहत मिलेगी और पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। तो कुंभ राशि वाले अब जीवन में आगे बढ़ाने के नए मौकों और सफलताओं के स्वागत के लिए अब तैयार हो जाएं।
गुरमीत बेदी
9418033344
