Edited By Sarita Thapa,Updated: 21 Jan, 2026 04:29 PM

प्यार की शुरुआत में हर कोई अच्छा और समर्पित नजर आता है, लेकिन समय के साथ चेहरे से मुखौटे उतरने लगते हैं। अगर आप भी किसी रिश्ते में हैं या हमसफर की तलाश कर रहे हैं, तो इन 4 बुनियादी संकेतों पर गौर जरूर करें।
Signs Of True Love : प्यार की शुरुआत में हर कोई अच्छा और समर्पित नजर आता है, लेकिन समय के साथ चेहरे से मुखौटे उतरने लगते हैं। अगर आप भी किसी रिश्ते में हैं या हमसफर की तलाश कर रहे हैं, तो इन 4 बुनियादी संकेतों पर गौर जरूर करें। ये संकेत बताते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपके साथ टाइमपास कर रहा है या वह आपका उम्र भर का साथी है।
मुश्किल वक्त में चट्टान की तरह खड़ा रहना
अच्छे समय में तो हर कोई साथ हंसता है, लेकिन सच्चा हमसफर वही है जो आपके सबसे बुरे दौर में आपका हाथ थामे रहे। यदि आपका पार्टनर आपकी असफलता, बीमारी या मानसिक तनाव के समय बहाने बनाने के बजाय आपके साथ खड़ा रहता है और आपको प्रोत्साहित करता है, तो समझ लीजिए कि वह केवल 'सौदागर' नहीं, बल्कि एक सच्चा साथी है।
आपकी 'खामियों' को स्वीकार करना, न कि उन्हें सुधारने की जिद
दिलों के सौदागर अक्सर आपको अपनी पसंद के सांचे में ढालने की कोशिश करते हैं। वे आपकी कमियों पर कटाक्ष करेंगे या आपको नीचा दिखाएंगे। इसके विपरीत, एक सच्चा हमसफर जानता है कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। वह आपकी खूबियों के साथ-साथ आपकी कमजोरियों को भी अपनाता है और आपको वैसा ही प्यार करता है जैसे आप हैं।

बातचीत में पारदर्शिता और आपसी सम्मान
जिस रिश्ते में सम्मान नहीं, वहां प्यार ज्यादा दिन टिक नहीं सकता। सच्चा हमसफर कभी भी आप पर अपनी मर्जी नहीं थोपेगा। वह आपकी राय की कद्र करेगा और आपसे जुड़ी हर बात में पारदर्शिता रखेगा। अगर वह आपकी छोटी-छोटी खुशियों का सम्मान करता है और आपसे कोई बात नहीं छुपाता, तो यह एक लंबी पारी का संकेत है।
भविष्य की योजनाओं में 'मैं' की जगह हम
सच्चा हमसफर जब भी अपने भविष्य के सपने देखता है, तो उनमें आपको अनिवार्य रूप से शामिल करता है। यदि उसके वादों में गहराई है और वह अपनी लाइफ के बड़े फैसलों में आपकी सहभागिता चाहता है, तो यह इस बात का प्रमाण है कि वह आपके साथ एक स्थायी रिश्ता देख रहा है। केवल बातों के सौदागर हमेशा 'आज' की बात करेंगे, 'कल' की जिम्मेदारी से बचेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ