Edited By Sarita Thapa,Updated: 22 Dec, 2025 09:58 AM

सनातन धर्म में सोमवार का दिन सौम्य और शीतल माना गया है, जिसके अधिष्ठाता स्वयं देवों के देव महादेव हैं। मान्यता है कि भोलेनाथ जितने सरल हैं, उन्हें प्रसन्न करना भी उतना ही सहज है। अक्सर हमारे जीवन में कड़ी मेहनत के बावजूद काम बिगड़ने लगते हैं या बिन...
Somwar ke Upay: सनातन धर्म में सोमवार का दिन सौम्य और शीतल माना गया है, जिसके अधिष्ठाता स्वयं देवों के देव महादेव हैं। मान्यता है कि भोलेनाथ जितने सरल हैं, उन्हें प्रसन्न करना भी उतना ही सहज है। अक्सर हमारे जीवन में कड़ी मेहनत के बावजूद काम बिगड़ने लगते हैं या बिन बुलाए विघ्न-बाधाएं रास्ता रोक लेती हैं। ऐसी स्थिति में सोमवार के दिन किए गए कुछ विशेष और सात्विक उपाय न केवल मन को शांति प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन की जटिल समस्याओं का समाधान भी करते हैं। तो आइए जानते हैं, सोमवार के वे कौन से आसान उपाय हैं, जो जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता का संचार कर सकते हैं।
कच्चे दूध का अभिषेक
सोमवार की सुबह स्नान के बाद शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इससे कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और मानसिक तनाव दूर होता है।
अक्षत का अर्पण
भगवान शिव को साबुत चावल चढ़ाएं। शास्त्रों के अनुसार, महादेव को अक्षत चढ़ाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन के नए मार्ग खुलते हैं।
बेलपत्र और चंदन
'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाएं और 3 बेलपत्र अर्पित करें। ध्यान रहे कि बेलपत्र कटा-फटा न हो। यह उपाय आपके अटके हुए कार्यों को गति प्रदान करता है।

नंदी को खिलाएं चारा
शिव मंदिर के बाहर बैठे नंदी को हरा चारा खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे जीवन में आने वाली अचानक बाधाएं और शत्रु बाधा शांत होती है।
दीपक दान
शाम के समय शिव मंदिर में या घर के मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है।
सफलता के लिए विशेष मंत्र
"कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि॥"
