Tarot Card Rashifal (26th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 May, 2023 07:26 AM

tarot card rashifal

मेष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने जरूरी कामों में फोकस रखने की आवश्यकता है। कानूनी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने जरूरी कामों में फोकस रखने की आवश्यकता है। कानूनी मामले में किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह न लें। विद्यार्थियों को अपना मन पढ़ाई में लगाने की जरूरत है। प्रेम प्रसंगों में मधुरता बनी रहेगी। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।

वृष- आज ऑफिस में टारगेट को पूरा करने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। युवाओं की थोड़ी सी लापरवाही करियर पर असर डाल सकती है। प्रॉपर्टी के मामलों में सफलता मिलेगी। छात्रों की दिलचस्पी धार्मिक कामों में पहले से अधिक बढ़ेगी। किसी पुराने मित्र से मिल कर खुशी मिलेगी।

मिथुन- आज शेयर मॉर्किट से जुड़े लोगों को बहुत बड़ा मुनाफा देखने को मिल सकता है। ऑफिस में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। छात्रों को अपनी परीक्षाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। पारिवारिक समस्याओं को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है।

कर्क- आज का दिन बहुत ही खास होगा। कार्यक्षेत्र में इंक्रीमेंट मिलने के चांस हैं। बिजनेस में बढ़ोतरी होने की संभावना है। विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों की रुचि बढ़ेगी। युवा करियर के प्रति थोड़े से चिंतित रहेंगे। परिवार के साथ किसी समारोह पर जा सकते हैं। मानसिक थकान को दूर करने के लिए ध्यान का सहारा लेंगे।

सिंह- आज कारोबारी मामलों में किसी अनुभवी की सलाह फायदेमंद रहेगी। नौकरी कर रहे लोग अपने काम में बिल्कुल भी आलस न करें। छात्र टाइम पर अपनी फाइल्स को पूरा कर लेंगे। परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। किसी भी बीमारी को बढ़ने से पहले उसका इलाज करवा लें।  

कन्या- आज व्यापार में फोन के जरिए कोई महत्वपूर्ण खबर मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में खुशनुमा माहौल बना रहने की संभावना है। रिश्तेदारों के साथ किसी भी तरह का लेन-देन करने से बचें। परिवार में मेहमानों की आवजाही लगी रहेगी। नींद न आने की दिक्कत हो सकती है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला- आज ऑफिस में किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। व्यापार में साझेदार के साथ अनबन होने की संभावना है। छात्र अपने काम को जल्दी निपटाने का प्रयास करेंगे। सिंगल फिर किसी को पब्लिक प्लेस में अपना दिल दे बैठेंगे। पैर में दर्द हो सकता है।

वृश्चिक- आज व्यापार में अपेक्षा के अनुसार मेहनत करेंगे। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में बेहतर परिणाम मिलेंगे। छात्र परीक्षाओं को लेकर थोड़ डरा हुआ महसूस कर सकते हैं। बच्चों की जिम्मेदारियों को पूरा करने में समय व्यतीत होगा। व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान पर धयान दें।

धनु- आज बिजनेस में लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिन-रात मेहनत करते रहेंगे। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों के स्वभाव से परेशान हो सकते हैं। युवा खुद को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक समस्या को सुलझाने में आपका योगदान सफल होगा। त्वचा संबंधी रोग होने की संभावना है।

मकर- बिजनेस में सहज स्वभाव के कारण समाज में सम्मान बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में निजी समस्याओं के चलते काम बिगड़ सकता है। छात्र किसी अजनबी पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। परिवार में प्रेम बना रहेगा। सेहत को सही करने के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है।

कुंभ- कार्यक्षेत्र में अपनी समस्या को लेकर सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोग किसी भी काम को करने के लिए थोड़ सोच-विचार कर लें। भूमि या वाहन को खरीदने के लिए समय बहुत उत्तम है। परिवार के साथ बैठ कर आपसी मन-मुटाव को दूर करने का प्रयास करेंगे।  

मीन- आज बिजनेस में सुनहरे मौके को लपकने के लिए तैयार रहें। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, जिससे खुशनुमा माहौल बना रहेगा। छात्रों को किसी धार्मिक स्थान पर घूमने-फिरने से कोई अहम जानकारी मिल सकती है। साथी के साथ खुलकर दिल की बातें करेंगे।

PunjabKesari kundli

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!