Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Sep, 2025 06:49 AM

मेष- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का भरपूर साथ मिलेगा। घर में चल रहे कलह-क्लेश को लेकर मन बहुत परेशान रहेगा। दोस्तों की किसी बात को दिल पर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का भरपूर साथ मिलेगा। घर में चल रहे कलह-क्लेश को लेकर मन बहुत परेशान रहेगा। दोस्तों की किसी बात को दिल पर लगा लेंगे। मन को शांत करने के लिए किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्रोग्राम कर बना सकते हैं।
वृष- आज रुके हुए कामों को प्रगति मिलेगी। कारोबार में फायदे के साथ-साथ छोटे-मोटे नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा। मित्रों के साथ मौज- मस्ती करते हुए समय बिताएंगे। स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा।
मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। पार्टनर के साथ बैठकर अपना रिलेशन आगे बढ़ाने के बारे में बात करेंगे। परिवार के साथ मिलकर पिकनिक पर जाने का प्लान बनाएंगे। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
कर्क- आज दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाएंगे। कार्यक्षेत्र में अपने गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल रखें नहीं तो परेशानी भुगतनी पड़ेगी। पर्सनल लाइफ में किसी बाहर वाले को दखलंदाजी न करने दें। स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं परेशान करेंगी।
सिंह- आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। किसी भी सरकारी कागजों में हस्ताक्षर करने से पहले एक बार ध्यान से पढ़ लें। परिवार में किसी विदेशी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। अपनी सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
कन्या- आज बिजनेस में अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखें । युवा वर्ग अपने कीमती समय को खराब न होने दें। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें। खर्चों पर लगाम लगा कर रखें।
तुला- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है। कोई नया बिजनेस शुरू करने का सपना पूरा हो सकता है। ससुराल पक्ष में यदि किसी को पैसा उधार दिया था, तो वह वापिस मिल सकता है।
वृश्चिक- आज पारिवारिक सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ थोड़ा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कारोबारियों को गुड न्यूज मिलेगी। युवाओं की किस्मत चमक सकती है। मुश्किल समय में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
धनु- आज कार्यक्षेत्र में आसपास के चतुर लोगों से सावधानी बरतें। साइंस और आई.टी के छात्रों को गुड न्यूज मिल सकती है। घर-परिवार के साथी व्यतीत किया गया समय काफी सही रहेगा। अविवाहितों के लिए अनुकूल समय है, विवाह के रिश्ते आएंगे।
मकर- आज अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा, तभी रुके हुए काम पूरे हो सकेंगे। परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। नया मकान, प्लाट खरीदने का सपना पूरा होगा। किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेनी पड़ सकती है।
कुंभ- आज कार्यक्षेत्र में नए काम को करने के लिए काफी उत्साहित रहेंगे। व्यापार के कोई भी काम को अधूरा न छोड़ें। सिंगल के जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है। युवा अपनी कन्फ्यूजन दूर करके काफी फ्रेश फील करेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
मीन- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी के वाद-विवाद में पड़ने से बचें। महिलाओं को बहुत सारी खुशियां मिलने वाली हैं। कानूनी मामले में कुछ राहत मिलेगी। बाहर डिनर पर जा सकते हैं।