Edited By Sarita Thapa,Updated: 20 Nov, 2025 09:43 AM

अगर आप किसी कारणवश उज्जैन जाकर भगवान कालभैरव के दर्शन और पूजा नहीं कर पा रहे हैं, तो अब कई धार्मिक डिजिटल प्लेटफॉर्म यह सुविधा दे रहे हैं कि आप घर बैठे ही अपने नाम और गोत्र से विशेष पूजा करवा सकते हैं।
Ujjain Kalabhairav Online Puja: अगर आप किसी कारणवश उज्जैन जाकर भगवान कालभैरव के दर्शन और पूजा नहीं कर पा रहे हैं, तो अब कई धार्मिक डिजिटल प्लेटफॉर्म यह सुविधा दे रहे हैं कि आप घर बैठे ही अपने नाम और गोत्र से विशेष पूजा करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में बुकिंग से लेकर प्रसाद प्राप्ति तक का सारा काम मिनटों में पूरा हो जाता है।
ऑनलाइन पूजा बुक कराने की पूरी प्रक्रिया
ऑनलाइन पूजा बुक कराने के लिए आपको उज्जैन के मंदिर से जुड़ी या प्रतिष्ठित धार्मिक सेवाएं देने वाली वेबसाइटों का उपयोग करना होगा। सबसे पहले, कालभैरव मंदिर की विशेष पूजा करवाने वाली किसी विश्वसनीय धार्मिक वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
साइट पर उपलब्ध पूजाओं की सूची में से 'काल भैरव पूजा' या 'काल भैरव तांत्रिक पूजा' का चयन करें। बुक नाउ या सेवा बुक करें पर क्लिक करें।
आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपके नाम, गोत्र, पता और पूजा की तिथि जैसी आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी। यह जानकारी पंडित जी द्वारा आपके नाम से संकल्प लेने के लिए महत्वपूर्ण होती है।अपनी चुनी हुई पूजा सेवा के लिए ऑनलाइन भुगतान पूरा करें। भुगतान होने के बाद आपको बुकिंग का रिकॉर्ड और रसीद ईमेल या मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी।
घर बैठे पूजा का अनुभव और लाभ
यह ऑनलाइन सेवा आपको शारीरिक रूप से उपस्थित हुए बिना भी पूजा का पूरा फल और अनुभव देती है। पूजा संपन्न होने के बाद, पंडित जी द्वारा आपके नाम और गोत्र से लिए गए संकल्प का एक वीडियो आपको भेजा जाता है, जिससे आपको यह सुनिश्चित हो जाता है कि पूजा विधि-विधान से पूरी की गई है। पूजा के बाद, मंदिर से प्रसाद, रक्षा सूत्र, गंगाजल और अन्य पवित्र वस्तुएं शामिल एक आशीर्वाद बॉक्स को आपके द्वारा दिए गए पते पर भेजा जाता है।
काल भैरव की पूजा मुख्य रूप से नकारात्मक ऊर्जा, शत्रु बाधा, काला जादू, कालसर्प दोष और अकाल मृत्यु के भय को दूर करने के लिए की जाती है। माना जाता है कि महाकाल के दर्शन से पहले काल भैरव के दर्शन करना अनिवार्य होता है। इस तरह, आधुनिक तकनीक का उपयोग करके, आप दूर रहकर भी उज्जैन के नगर सेनापति माने जाने वाले भगवान कालभैरव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ