इंग्लैंड क्रिकेट से आई बड़ी खबर, तीनों फॉर्मेट में टीम को मिला नया कप्तान

Edited By Updated: 29 Apr, 2025 07:25 PM

england women cricket team nat sciver brunt captain

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कप्तान पद पर नैट साइवर-ब्रंट को नियुक्त किया है। वह अब टीम की कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट – वनडे, टी20, और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करेंगी।

नेशलन डेस्क: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कप्तान पद पर नैट साइवर-ब्रंट को नियुक्त किया है। वह अब टीम की कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट – वनडे, टी20, और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करेंगी। इस जिम्मेदारी के साथ ही वह हीथर नाइट की जगह लेंगी, जिन्होंने पिछले 9 सालों से टीम की कप्तानी की थी और 2025 महिला एशेज सीरीज के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नैट साइवर-ब्रंट की कप्तानी में इंग्लैंड महिला टीम को नए सिरे से दिशा मिलेगी। यह नियुक्ति इंग्लैंड महिला क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि साइवर-ब्रंट के पास अनुभव और नेतृत्व क्षमता दोनों हैं, जो टीम को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती हैं।

नैट साइवर-ब्रंट ने किया बयान

नैट साइवर-ब्रंट ने इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की और इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मुझे कोच चार्लोट एडवर्ड्स द्वारा यह जिम्मेदारी दी गई है। मैं हमेशा से चार्लोट को अपना आदर्श मानती रही हूं और आज वह मेरे साथ इस पद पर खड़ी हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि जब से उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब से उनकी इच्छा थी कि वह टीम की मदद करें। अब कप्तान बनकर वह अपनी पूरी कोशिश करेंगी कि टीम को सफलता दिलाने में मदद कर सकें।

इंग्लैंड की मजबूत खिलाड़ी

नैट साइवर-ब्रंट इंग्लैंड की एक बहुत ही प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। 32 साल की साइवर-ब्रंट ने 2013 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी और तब से वह इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, जिसके कारण उन्हें ICC की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

टीम की उपकप्तान भी रह चुकी हैं साइवर-ब्रंट

नैट साइवर-ब्रंट पिछले तीन सालों से इंग्लैंड महिला टीम की उपकप्तान के तौर पर भी टीम का हिस्सा रही हैं। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में उन्होंने पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की थी। इसके अलावा, वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी उपकप्तान के रूप में खेल चुकी हैं।

कैरियर में की शानदार उपलब्धियां

नैट साइवर-ब्रंट ने अपनी करियर में 259 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 7483 रन बनाए हैं। उनके टेस्ट क्रिकेट में औसत 46.47 और वनडे में औसत 45.91 रहा है। इसके अलावा, वह अपनी गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती हैं और उन्होंने 181 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।

2017 में वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका

नैट साइवर-ब्रंट ने 2017 में इंग्लैंड को महिला वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। यह इंग्लैंड महिला क्रिकेट के इतिहास में एक यादगार जीत थी। इसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई। वह WPL (Women's Premier League) में भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलती हैं, जहां उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन रहा है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!