अजय देवगन से अक्षय कुमार तक: जब एक्टर्स ने ऑन-स्क्रीन सिख किरदार निभा कर जीता दिल

Updated: 09 Jul, 2025 01:05 PM

bollywood actors on screen sikh characters

बॉलीवुड स्टार्स पर जिन्होंने सिख किरदारों को पूरे आकर्षण और यकीन के साथ निभाया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्में हमें अलग-अलग दुनियाओं में ले जाने का जादुई हुनर रखती हैं, और कई बार एक्टर्स ऐसे दमदार किरदारों में नजर आते हैं जो लंबे समय तक याद रह जाते हैं। ऐसा ही एक प्रभावशाली चित्रण रहा है सिख किरदारों का जमीन से जुड़ा हुआ, दिल से भरा हुआ। सालों में कई एक्टर्स ने ऑन-स्क्रीन पगड़ी पहनी है और ऐसे परफॉर्मेंस दिए हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों को छू लिया।

यहां नज़र डालते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स पर जिन्होंने सिख किरदारों को पूरे आकर्षण और यकीन के साथ निभाया:

अजय देवगन – सन ऑफ सरदार
'सन ऑफ सरदार' में जस्सी के रूप में अजय देवगन ने दर्शकों को पेट पकड़कर हँसने पर मजबूर कर दिया। उनका चुलबुला अंदाज़, मासूमियत और वो मशहूर डायलॉग – “पाजी, कधी हस्स वी लिया करो” – इस किरदार को फैंस का फेवरेट बना गया। अब वही पागलपन लेकर जस्सी दोबारा लौट रहे हैं सन ऑफ सरदार 2 में, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

रणबीर कपूर – रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर
रणबीर कपूर ने हरप्रीत सिंह बेदी के किरदार में इस तरह जान फूंकी कि दर्शकों को लगा जैसे ये कोई उनके आसपास का सिख लड़का हो। उनका संयमित अभिनय और सहज आकर्षण इस किरदार को बेहद रियल और रिलेटेबल बना गया।

अक्षय कुमार – सिंह इज़ किंग
‘सिंह इज़ किंग’ में अक्षय कुमार का हैप्पी सिंह वाला अंदाज़ शरारत, दिल और हीरोइज़्म का बेहतरीन मिश्रण था। उनकी मासूमियत और अच्छाई के लिए उनकी दीवानगी ने फैंस का दिल जीत लिया और यह किरदार उनके करियर का एक यादगार रोल बन गया।

सैफ़ अली ख़ान – लव आज कल
‘लव आज कल’ में वीर सिंह के रूप में सैफ़ अली ख़ान का किरदार भावुक, गहराई से भरा और बेहद रोमांटिक था। उनका पगड़ी वाला लुक और प्यार के timeless नजरिए ने उन्हें फिर से फैंस का चहेता बना दिया। नवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्रेस और वैरायटी उनके अभिनय की खासियत हैं।

फरहान अख़्तर – भाग मिल्खा भाग
फरहान अख़्तर ने मिल्खा सिंह के किरदार में जो ट्रांसफॉर्मेशन किया, वह देखने लायक था। कड़ी ट्रेनिंग से लेकर इमोशनल डेप्थ तक, उन्होंने फ्लाइंग सिख की यात्रा को पूरी तरह आत्मसात कर लिया। नतीजा? तालियाँ, अवॉर्ड्स और एक ऐसा किरदार जो हर दिल को छू गया।

आमिर ख़ान – लाल सिंह चड्ढा
आमिर ख़ान ने लाल सिंह चड्ढा के किरदार में अपनी परफेक्शन लाकर एक सरल और उम्मीद से भरी दुनिया रची। पगड़ी, दाढ़ी और मासूमियत के साथ, उन्होंने इस किरदार में कई परतें जोड़ीं और यह दिखाया कि सादगी भी गहराई से भरी हो सकती है।

अभिषेक बच्चन – मनमर्ज़ियां
‘मनमर्ज़ियां’ में अभिषेक बच्चन का शांत, समझदार और इमोशनली मैच्योर रोबी के किरदार ने दिल जीत लिए। एक जटिल लव ट्रायंगल में ‘ग्रीन फ्लैग’ बनकर उनका सिख किरदार अलग ही चमका, और दर्शकों को उन्हें ऐसे और रोल्स में देखने की ख्वाहिश दे गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!