कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल: हिमांशी खुराना के बाद टोरंटो में शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या

Edited By Updated: 25 Dec, 2025 06:35 AM

after himanshi khurana shivank awasthi was shot dead in toronto

कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक बार फिर गहरा गई है। भारतीय मूल की हिमांशी खुराना की हत्या के कुछ ही दिनों बाद अब 20 वर्षीय शिवांक अवस्थी की टोरंटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह ताजा घटना यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के...

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक बार फिर गहरा गई है। भारतीय मूल की हिमांशी खुराना की हत्या के कुछ ही दिनों बाद अब 20 वर्षीय शिवांक अवस्थी की टोरंटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह ताजा घटना यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबरो कैंपस (UTSC) के पास हुई, जिससे वहां पढ़ने वाले छात्रों और खासकर भारतीय समुदाय में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के पास दिनदहाड़े फायरिंग

टोरंटो पुलिस के अनुसार, यह वारदात मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। घटना स्थल हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्सटन रोड का इलाका है, जो यूनिवर्सिटी कैंपस के काफी नजदीक माना जाता है। फायरिंग के दौरान शिवांक अवस्थी को गोली लगी और मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

मृतक की पहचान और पुलिस की अपील

पुलिस ने मृतक की पहचान शिवांक अवस्थी (उम्र 20 वर्ष), टोरंटो निवासी के रूप में की है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिवांक यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के छात्र थे या नहीं। जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने शिवांक की तस्वीर सार्वजनिक की है और आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह पुलिस से संपर्क करे।

कैंपस को किया गया अस्थायी रूप से सील

घटना के बाद सुरक्षा कारणों से UTSC कैंपस को कुछ समय के लिए सील कर दिया गया। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित जगहों पर रहने और बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा हाइलैंड क्रीक वैली की ओर जाने वाले रास्तों को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हालांकि, हालात की समीक्षा के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ किया कि कैंपस के लिए कोई मौजूदा खतरा नहीं है और बाद में प्रतिबंध हटा लिए गए।

पुलिस का बयान: आम जनता को खतरा नहीं

टोरंटो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जेफ एलिंगटन ने कहा कि फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं हैं, जिससे यह लगे कि आम लोगों को कोई खतरा है। पुलिस का मानना है कि यह घटना एक अलग और लक्षित वारदात हो सकती है, हालांकि हर पहलू से जांच जारी है।

इससे पहले हिमांशी खुराना की हत्या

इससे पहले 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की भी टोरंटो में हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 और 20 दिसंबर की दरम्यानी रात की है। टोरंटो पुलिस ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:41 बजे स्ट्राचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके से एक मिसिंग पर्सन कॉल मिली थी। इसके बाद शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे, पुलिस को एक रिहायशी मकान के अंदर महिला का शव मिला। मौके पर जांच के बाद पुलिस ने इस मौत को हत्या करार दिया।

आरोपी के खिलाफ वारंट जारी

पुलिस ने मृतका की पहचान टोरंटो निवासी भारतीय मूल की हिमांशी खुराना (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की है। इस मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जो टोरंटो का ही निवासी बताया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच करीबी संबंध थे।

बढ़ती हत्याएं, भारतीय समुदाय में चिंता

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, यह 2025 में टोरंटो की 41वीं हत्या है। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों, कामकाजी युवाओं और परिवारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय समुदाय अब स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने, त्वरित जांच और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!