Breaking




Pawprints of love: बॉलीवुड की वो अदाकाराएं जो अपने पालतू दोस्तों के साथ बांटती हैं खास रिश्ता

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 11 Apr, 2025 03:24 PM

bollywood actresses who share a loving bond with their pet friends

पॉवप्रिंट्स ऑफ़ लव: बॉलीवुड की वो अदाकाराएं जो अपने पालतू दोस्तों के साथ बांटती हैं प्यार भरा रिश्ता

मुंबई। नेशनल पेट डे के मौके पर जब दुनिया सबसे सच्चे और निस्वार्थ रिश्ते का जश्न मना रही है, हम नज़र डालते हैं उन बॉलीवुड हसीनाओं पर, जिनकी ज़िंदगी का एक प्यारा सा हिस्सा उनके प्यारे पालतू जानवर हैं। कैमरे की चमक-दमक से परे, ये सितारे अपने पेट्स के साथ बिताए हर लम्हे को संजोकर रखती हैं — कभी प्यार भरे आलिंगन में, तो कभी मस्ती से भरे पलों में। आइए जानते हैं उन कुछ अदाकाराओं के बारे में, जिनके दिल में अपने फरी दोस्तों के लिए खास जगह है।

आलिया भट्ट  

PunjabKesari

आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम उनके जानवरों से प्रेम का सुबूत है, खासतौर पर उनके बिल्ली एडवर्ड के लिए। आलिया ने एक बार एडवर्ड को 'लव ऑफ लाइफ' कहा था। एडवर्ड सिर्फ एक पालतू नहीं बल्कि आलिया की दुनिया का हिस्सा है। शूटिंग हो या आलसी संडे, एडवर्ड हमेशा उनके करीब नजर आता है।

शरवरी 

 

PunjabKesari

शरवरी वाघ का जानवरों के प्रति प्यार सालों से जाहिर होता आया है। वो अक्सर अपने डॉग्स के साथ बिताए पलों की झलक सोशल मीडिया पर देती हैं — चाहे वो सोफे पर cuddles हों या समुद्र किनारे की सैर। उनके लिए पेट्स परिवार हैं। उनके चेहरे की मुस्कान जब वो अपने डॉगी को बाहों में लेती हैं, बहुत कुछ बयां कर देती है।

राशा ठडानी 

PunjabKesari

राशा अपने विनम्र स्वभाव और जानवरों के प्रति लगाव से पहले ही दिल जीत चुकी हैं। वह खुलकर अपने प्यारे डॉग अलास्का के साथ बिताए खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। उनके लिए अलास्का सिर्फ एक डॉग नहीं, एक दोस्त, एक साथी है — हर भावना में उनके साथ।

शनाया कपूर 

PunjabKesari

शनाया कपूर का अपने पेट पाब्लो के साथ रिश्ता उनकी शालीनता और कोमल स्वभाव को दर्शाता है। उनके पेट्स के साथ इंस्टा अपडेट्स फैन्स के बीच खासे पसंद किए जाते हैं, जो शनाया के उस पक्ष को दिखाते हैं जो आमतौर पर पर्दे के पीछे छिपा रहता है।

दिशा पटानी

PunjabKesari

अपने एक्शन और फिटनेस के लिए मशहूर दिशा पटानी असल जिंदगी में बेहद प्यारी पेट मॉम हैं। बेला और गोकू (डॉग्स) के साथ जैस्मिन और कीटी (कैट्स) के लिए दिशा का घर किसी एनिमल किंगडम से कम नहीं। उनकी इंस्टा रील्स में अक्सर वो अपने पेट्स के साथ मस्ती करती दिखती हैं — जहां ग्लैमर नहीं, सिर्फ प्यार झलकता है।

कुब्रा सैत

कुब्रा सैत की आत्मीय और शांत स्वभाव वाली पर्सनालिटी उनके पेट शिफू के साथ रिश्ते में साफ झलकती है। वह अकसर इस बात का जिक्र करती हैं कि जानवरों का साथ उन्हें जीवन की आपाधापी में सुकून देता है। उनके पेट्स के साथ पल नैचुरल होते हैं — बिना किसी फिल्टर के, बस सच्चे और अपने।

शालिनी पांडे   
‘डब्बा कार्टेल’ से दिलों पर छाने वाली शालिनी पांडे की ज़िंदगी में सिंपल खुशियों की खास जगह है — जैसे उनके डॉग्स एजे और बीर का साथ। उनका रिश्ता दिखावे का नहीं, बल्कि अपनत्व से भरा है। शालिनी मानती हैं कि उनके पेट्स ने हमेशा उन्हें संतुलित बनाए रखने में मदद की है।

नुसरत भरुचा  

PunjabKesari

नुसरत भरुचा की पर्सनालिटी जैसी नटखट और दिल से जुड़ी है, वैसा ही रिश्ता है उनका अपने पेट नोआ के साथ। सोशल मीडिया पर उनके मजेदार पोस्ट्स इस दोस्ती की झलक देते हैं — एक रिश्ता जो परफेक्ट नहीं, लेकिन बेहद प्यारा है। उनके लिए नोआ सिर्फ एक पेट नहीं, बल्कि उनके हर रोज़ की कहानियों का हिस्सा है।

कृति खरबंदा

 PunjabKesari 
कृति खरबंदा का अपने पेट्स के प्रति प्यार सिर्फ उनके अपने डॉगीज़ तक सीमित नहीं, बल्कि वो अक्सर स्ट्रे डॉग्स के लिए भी आवाज़ उठाती हैं। पुल्कित के डॉग ड्रोगो को वो प्यार से ‘छोटू’ कहती हैं। वो 'Adopt, Don’t Shop' की सच्ची समर्थक हैं और मानती हैं कि जानवरों से घर में प्यार और गर्माहट खुद-ब-खुद भर जाती है।

जानवरों का ये निस्वार्थ प्यार इन स्टार्स की ज़िंदगी को और भी खूबसूरत बनाता है — और हमें याद दिलाता है कि सच्चा रिश्ता वही होता है जो बिना किसी शर्त के जुड़ता है। 🐾💛

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!