'द फैमिली मैन 3' का  फर्स्ट लुक हुआ जारी, जयदीप अहलावत और निमरत कौर की हुई कास्ट में एंट्री

Updated: 27 Jun, 2025 06:25 PM

first look of  the family man 3  released

प्राइम वीडियो ने आज अपनी मोस्ट लव्ड सीरीज़ द फैमिली मैन के नए सीज़न का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इस टीज़र में फैंस को एक झलक मिली है उस कहानी की जिसका इंतज़ार लंबे वक्त से हो रहा था।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने आज अपनी मोस्ट लव्ड सीरीज़ द फैमिली मैन के नए सीज़न का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इस टीज़र में फैंस को एक झलक मिली है उस कहानी की जिसका इंतज़ार लंबे वक्त से हो रहा था। राज और डीके की जोड़ी ने इसे अपने बैनर D2R फिल्म्स के तहत बनाया है और एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रोल में नज़र आने वाले हैं, जो एक तरफ देश के लिए एक अंडरकवर जासूस की जिम्मेदारियां निभाते हैं और दूसरी तरफ एक मिडिल क्लास फैमिली में पिता और पति के रोल में तालमेल बैठाते हैं।

द फैमिली मैन के इस नए सीज़न को राज, डीके और सुमन कुमार ने मिलकर लिखा है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। सीरीज़ का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं, और इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं। इस साल आने वाला सीज़न 3 और भी बड़ा होने वाला है, क्योंकि श्रीकांत तिवारी का सामना इस बार दो नए खतरनाक दुश्मनों जायदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा। इस सीज़न में कहानी देश की सीमाओं के भीतर और बाहर दोनों ओर से आ रहे खतरों के बीच श्रीकांत के संघर्ष को दिखाएगी।पहले के अहम किरदारों के साथ भी वापसी हो रही है, जिसमें प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अलेशा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) फिर से अपने किरदारों में नजर आएंगे।

निक‍िल माधोक, डायरेक्टर और हेड ऑफ़ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, “द फैमिली मैन आज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में प्राइम वीडियो की सबसे पसंदीदा और सराही जाने वाली फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। जैसे ही दर्शकों ने सीज़न 2 देखा, हमें तीसरे सीज़न के लिए लगातार रिक्वेस्ट्स मिलने लगीं। और इस बार भी, जैसा कि उम्मीद थी, राज, डीके और सुमन ने खुद को पीछे छोड़ते हुए एक नई, दिलचस्प कहानी गढ़ी है, जिसमें दांव पहले से कहीं ज़्यादा बड़े हैं और थ्रिल भरपूर है। हमें पूरा भरोसा है कि दुनियाभर के फैंस इस सीज़न को खूब पसंद करेंगे और इसे एंजॉय करेंगे।”

क्रिएटर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स राज एंड डीके ने सीज़न 3 को लेकर अपना विज़न शेयर करते हुए कहा, “हर नए सीज़न के साथ हम खुद को एक नई चुनौती देते हैं — कहानी, स्केल और परफॉर्मेंस को और ऊंचा उठाने की कोशिश करते हैं ताकि दर्शकों को पिछली बार से ज्यादा एंटरटेनमेंट मिल सके। हम अपने फैंस की धैर्य के लिए शुक्रगुज़ार हैं। सीज़न 3 में श्रीकांत और उसकी टीम को ऐसे खतरनाक हालातों से गुजरना पड़ेगा जहां उनकी सीमाएं, रिश्ते और भरोसे सब कुछ कसौटी पर होंगे। साथ ही श्रीकांत को इस बार एक बदले हुए पारिवारिक माहौल से भी जूझना पड़ेगा। इस बार श्रीकांत और उनकी टीम का सामना कुछ बेहद ताकतवर और खतरनाक नए दुश्मनों से होगा, और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जयदीप अहलावत और निमरत कौर इस सीज़न में हमारे नए विलेन के रूप में शामिल हो रहे हैं। प्राइम वीडियो की टीम ने इस सीज़न को ज़िंदा करने में शानदार सहयोग किया है और हम इस नई कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।”

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!