मेटावर्स में होगा कृष्ण लीला का डिजिटल अवतार, भारतबॉक्स और मायथोवर्स का अनोखा प्रोजेक्ट

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 30 May, 2025 01:27 PM

krishna leela will have a digital avatar in the metaverse

भारतबॉक्स, जो द सैंडबॉक्स मेटावर्स के अंदर भारत की संस्कृति को समर्पित एक प्लेटफॉर्म है, के साथ मिलकर उन्होंने भगवान कृष्ण की अनमोल कहानी को डिजिटल दुनिया में लेकर आए हैं।

मुंबई। पहली बार ऐसा हुआ है कि माइथोवर्स, जो कि एक मिथक-केंद्रित ट्रांसमीडिया स्टूडियो है, उसने भारतबॉक्स  के साथ मिलकर एक खास प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। भारतबॉक्स, जो द सैंडबॉक्स मेटावर्स के अंदर भारत की संस्कृति को समर्पित एक प्लेटफॉर्म है, के साथ मिलकर उन्होंने भगवान कृष्ण की अनमोल कहानी को डिजिटल दुनिया में लेकर आए हैं। यह नया प्रोजेक्ट 3 जून, 2025 को लॉन्च होने वाला है, जिसमें एक अवतार कलेक्शन और इमर्सिव एक्सपीरियंस शामिल है। इसका मकसद भारतीय मिथक कथाओं को एक नए रूप में पेश करना है ताकि ये ग्लोबल गेमर्स और डिजिटल युवा पीढ़ी दोनों के लिए ज्यादा आकर्षक और जुड़ने वाला बन सके।

इस पहल के पीछे मधु मंटेना का एक खास सपना है: “भारतीय माइथोलॉजी और इतिहास को उसकी पूरी भव्यता के साथ फिर से युवा भारतीयों की ज़िंदगियों में लौटाना।” माइथोवर्स के संस्थापक और एक मशहूर निर्माता के तौर पर, मधु मंटेना लंबे समय से एक नए मैथोलॉजिकल यूनिवर्स की बात कर रहे हैं, ऐसा जहाँ भारत के महान महाकाव्यों को फिल्मों, एनिमेशन, गेमिंग और अन्य माध्यमों के ज़रिए ज़िंदा किया जाए।

ये लॉन्च उसी नए मायथोलॉजी वर्ल्ड की पहली झलक है, जो अब वेब3 में बसने वाला है। भारतबॉक्स के साथ मिलकर तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट में कृष्ण की कहानी दिखाई जाएगी, गोकुल की गलियों से लेकर कंस से हुए उनके ऐतिहासिक टकराव तक। इसमें 2,850 अलग-अलग अवतार होंगे, जिनसे लोग खेल सकेंगे। ये अवतार पांच लेवल में बंटे होंगे: आम, थोड़ा खास, रेयर, बहुत खास और लेजेंडरी।

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 27 मई से होगी, जब अलाउ लिस्ट खुलेगी। फिर 3 जून से मिंटिंग शुरू होगी, और 10 जून को मिलेंगे सबको अपने अवतार, साथ ही लॉन्च होगा कृष्णा XP। इसमें खिलाड़ी कृष्ण की दुनिया में कदम रखेंगे, खास मिशन पूरे करेंगे, छुपे हुए मिथकीय ज़ोन खोलेंगे, गेम में रिवॉर्ड्स जीतेंगे और पुराने किस्सों को एकदम नए अंदाज़ में, इंटरैक्टिव स्टोरीटेलिंग के ज़रिए जी पाएंगे।

मंधु मंटेना कहते हैं, "ये सिर्फ डिजिटल कलेक्टिबल्स की बात नहीं है।" वो आगे कहते हैं, "ये भविष्य की स्टोरीटेलिंग है। कृष्ण सिर्फ एक देवता नहीं, वो आनंद, बुद्धि और विद्रोह का प्रतीक हैं और आज की दुनिया को इन बातों से नए तरीके से जुड़ने की ज़रूरत है। भारतबॉक्स और द सैंडबॉक्स के साथ मिलकर हम टेक्नोलॉजी और कल्चर को जोड़ रहे हैं ताकि अगली पीढ़ी इन कहानियों को एक नए अंदाज़ में महसूस कर सके।"

इस पूरे प्रोजेक्ट में भारतबॉक्स एक अहम भागीदार है, जो द सैंडबॉक जैसी ग्लोबली फेमस डीसेंट्रलाइज़्ड मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर इंडियन कंटेंट को लेकर आ रहा है। ये वही प्लेटफॉर्म है जहां स्नूप डॉग, वार्नर म्यूजिक ग्रुप और यूबीसॉफ्ट जैसे बड़े नाम भी अपने एक्सपीरियंस लॉन्च कर चुके हैं। अब तक भारतबॉक्स ने 75 से ज़्यादा एक्सपीरियंस लॉन्च किए हैं और 28 से भी ज़्यादा इंडियन IPs को साथ जोड़ा है। ऐसे में ये वेब3 की दुनिया में इंडियन कल्चर का असली सेंटर बन चुका है।

भारतबोक्स के CEO करण केसवानी कहते हैं, “हम सिर्फ एक गेम नहीं बना रहे, हम मेटावर्स के लिए एक कल्चरल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रहे हैं। माइथोवर्स के साथ मिलकर काम करने से हमें भारतीय महाकाव्यों की शानदार स्टोरीटेलिंग को सम्मान देने का मौका मिल रहा है और साथ ही उसे गेमिफाई करके दुनियाभर के ऑडियंस के लिए एक भागीदारी वाले फॉर्मेट में पेश भी कर पा रहे हैं।”

ये प्रोजेक्ट द सैंडबॉक्स के लिए भी एक बड़ा माइलस्टोन है, जो दुनियाभर के क्रिएटर्स और स्टूडियोज़ को अपने इमर्सिव वर्ल्ड्स बनाने और उन पर मालिकाना हक रखने का मौका देता है। कृष्णा XP अब द सैंडबॉक्स की उस लंबी लिस्ट में शामिल हो रहा है, जो पहचान, इतिहास और कल्पना जैसे टॉपिक्स को एक्सप्लोर करती है और अब इसमें इंडियन माइथोलॉजी भी एक सेंट्रल पिलर के तौर पर जुड़ गया है।

जैसे-जैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इमर्सिव और इंटरऑपरेबल इकोसिस्टम की तरफ बढ़ रही है, वैसे-वैसे ये पार्टनरशिप इंडियन माइथोलॉजी को सिर्फ हमारी प्राचीन विरासत नहीं, बल्कि फ्यूचर-फॉरवर्ड कल्चर के तौर पर पेश कर रही है, जिसे लोग खेल सकें, महसूस कर सकें और हमेशा याद रख सकें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!