Updated: 27 Nov, 2022 04:10 PM
स्त्री फिल्म के निर्देशक एक बार फिर हॉरर कॉमेडी जॉनर में नई फिल्म भेडिय़ा लेकर आए हैं।
Movie : भेड़िया :
Rating : 4 स्टार
Cast : वरुण धवन , कृति सैनन, दीपक डोबरियाल, सौरभ शुक्ल और अभिषेक बनर्जी
Director : अमर कौशिक
स्त्री फिल्म के निर्देशक एक बार फिर हॉरर कॉमेडी जॉनर में नई फिल्म भेडिय़ा लेकर आए हैं। फिल्म को आलोचकों से काफी सकारत्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अरूणाचल प्रदेश के जंगलों में हुई है जिससे इसकी सिनेमेटोग्राफी काफी शानदार बनी है । फिल्म में ज्यादातर कलाकार भी वहीं लिए गए हैं जो फिल्म को काफी हद तक स्वाभाविक बनाते हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार वरुण धवन , कृति सैनन, दीपक डोबरियाल, सौरभ शुक्ल और अभिषेक बनर्जी हैं । फिल्म के गाने और संगीत भी अच्छा है जो आजकल काफी लोकप्रिय हैं। संगीत सचिन जिगर का है । दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसके सिनेमेटोग्राफर जिशनु भट्टाचार्जी है। कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है।
कहानी :
वरुण धवन यानि भास्कर को एक रात भेड़िया काट लेता है। इसके बाद भास्कर हर रात को भेड़िया बन जाता है और कई लोगों को अपना शिकार बनाता है । दिन में वह सब कुछ भूल जाता है । एक दिन उसे स्वयम महसूस होता है की उसके अंदर भेड़िया है जो उस पर काबू पाकर उससे कई खूंखार काम करवाता । वह यह बात अपने दोस्तों को बताता है । उसके दोस्त उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं । पर क्या डॉक्टर उसका इलाज कर पायेगा या उसका इलाज किसी टोने- टोटके से होगा , यही इस फिल्म की कहानी है।
रिव्यु :
फिल्म की कहानी हालाँकि नई नहीं है लेकिन फिर भी फिल्म में रहस्य और रोमांच को हास्य का तड़का लगाते हुए नयापन लाया गया है। वरुण धवन , कृति सैनॉन , दीपक डोबरियाल , सौरभ शुक्ला ने दमदार अभिनय किया है । वरुण धवन ने कुछ डांस नंबर्स पर अच्छा डांस किया है। म्यूजिक भी अच्छा है।फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है।