Edited By Mansi,Updated: 26 Dec, 2025 12:23 PM

फिल्म इस समय शूटिंग स्टेज में है और खास बात यह है कि नए साल के जश्न के बावजूद शाहिद कपूर ने ब्रेक न लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का आखिरी शूटिंग फेज 28 दिसंबर से शुरू होगा।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर अपने पसंदीदा निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ पहले से ही सुर्खियों में है, वहीं अब तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी के फिल्म से जुड़ने की खबर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
नए साल में भी जारी रहेगी शूटिंग
फिल्म इस समय शूटिंग स्टेज में है और खास बात यह है कि नए साल के जश्न के बावजूद शाहिद कपूर ने ब्रेक न लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का आखिरी शूटिंग फेज 28 दिसंबर से शुरू होगा। मेकर्स मुंबई में करीब 10 दिनों की पैच शूटिंग की योजना बना रहे हैं, जो नए साल तक चलेगी।
एक्शन सीक्वेंस होंगे शूट
सूत्रों के अनुसार, इस शेड्यूल में फिल्म के कुछ बेहद अहम और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। इसके अलावा कुछ डायलॉग आधारित सीन भी शूट किए जाने हैं। पूरी शूटिंग को टुकड़ों में पूरा किया जा रहा है ताकि फिल्म समय पर तैयार हो सके।
रिलीज डेट और स्टारकास्ट
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नए साल के बाद जनवरी 2026 में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होगी, जिसमें लगभग 8 दिनों का शेड्यूल तय किया गया है। फिल्म ‘ओ रोमियो’ को 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, रणदीप हुड्डा और नाना पाटेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पिछली फिल्म से नहीं मिली उम्मीद, अब दमदार कमबैक की तैयारी
शाहिद कपूर की पिछली रिलीज़ ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में अभिनेता एक मजबूत वापसी के इरादे से विशाल भारद्वाज के साथ हाथ मिला चुके हैं। ‘ओ रोमियो’ को लेकर इंडस्ट्री और फैंस दोनों के बीच जबरदस्त चर्चा बनी हुई है।
कुल मिलाकर, ‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर के करियर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक साबित हो सकती है, जिस पर अब फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं।