Edited By Mansi,Updated: 26 Dec, 2025 02:21 PM

द पैराडाइज 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं, जिन्होंने दसरा जैसी बड़ी हिट दी थी।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। द पैराडाइज 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं, जिन्होंने दसरा जैसी बड़ी हिट दी थी। इस तरह से दसरा की जबरदस्त सफलता के बाद नानी और श्रीकांत ओडेला एक बार फिर इस बड़े प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं।
राघव जुयाल ने किया बड़ा खुलासा
इस बीच बढ़ती उत्सुकता के बीच, नानी के साथ फिल्म में नजर आ रहे राघव जुयाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। राघव ने बताया कि वह इस पैन-इंडिया फिल्म का हिस्सा हैं और जल्द ही इसका 30 सेकंड का टीज़र रिलीज होने वाला है, जिसमें मशहूर म्यूजिक कंपोज़र अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक होगा। इस जानकारी के सामने आते ही फिल्म से जुड़ी उत्सुकता और बढ़ गई है और दर्शक अब इस सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म की एक और दमदार झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
द पैराडाइज को श्रीकांत ओडेला की मजबूत कहानी कहने की समझ और अलग सोच की वजह से एक और शानदार फिल्म माना जा रहा है। ओडेला जब भी किसी फिल्म से जुड़ते हैं, वह अपने आप लोगों के बीच चर्चा में आ जाती है। उन्होंने दसरा से डायरेक्टोरियल डेब्यू की थी, जिसे हर तरफ से खूब तारीफ मिली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए नानी की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन गई। डायरेक्शन में आने के बाद बहुत कम समय में ही ओडेला ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है और वह उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने छोटे से करियर में बड़ा नाम कमा लिया है।
उत्साह को और बढ़ाते हुए, फिल्म का ओरिजिनल म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जिसमें अनिरुद्ध और अर्जुन चांडी की आवाजें शामिल हैं। यह साउंडट्रैक शुरू से ही दर्शकों को कहानी की दुनिया में ले जाता है और हर पल के असर को और बढ़ा देता है। म्यूज़िक फिल्म के माहौल को मजबूती देता है और पूरे सिनेमाई अनुभव को और खास बना देता है।
26 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म
एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले बन रही द पैराडाइस 26 मार्च 2026 को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेज़ी, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम कुल आठ भाषाओं में दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म की ग्लोबल सोच को दिखाते हुए, खबर है कि मेकर्स ने हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में द पैराडाइस को प्रेजेंट करने के लिए बातचीत की है। दमदार निर्देशक, मजबूत स्टारकास्ट और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्लानिंग के साथ द पैराडाइस सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े सांस्कृतिक अनुभव की ओर बढ़ता कदम नजर आ रहा है।