अनुराग कश्यप की क्राइम ड्रामा फिल्म 'निशांची' की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Updated: 16 Jun, 2025 03:42 PM

release date of anurag kashyap s crime drama film  nishaanchi  announced

थिएट्रिकल फ़िल्म 'निशांची' का प्रीमियर 19 सितम्बर को होने वाला है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म हालात को हूबहू पर्दे पर उतारने वाली और दमदार है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियो ने आज घोषणा की, कि उनकी थिएट्रिकल फ़िल्म 'निशांची' का प्रीमियर 19 सितम्बर को होने वाला है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म हालात को हूबहू पर्दे पर उतारने वाली और दमदार है, जिसे फ्लिप फ़िल्म्स के सहयोग से जार पिक्चर्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। ऐश्वर्य ठाकरे ने फ़िल्म निशांची से अभिनय की दुनिया में शानदार तरीके से कदम रखा है, जिसमें उनके साथ वेदिका पिंटो,  मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा ने मुख्य किरदार निभाए हैं। बड़े पर्दे के लिए बनी फ़िल्म 'निशांची' बेहद मनोरंजक है और दर्शकों को शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करने वाली है। इस फ़िल्म में दो ऐसे भाइयों की उलझी हुई ज़िंदगी को बखूबी दिखाया गया है, जिनकी राहें एक-दूसरे से जुदा हैं, और दिखाती है कि कैसे उनके फैसले उनकी किस्मत तय करते हैं।

अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियोज़ और प्राइम वीडियो, के डायरेक्टर एवं हेड ऑफ़ इंडिया ऑरिजिनल्स, निखिल मधोक ने कहा, “अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियोज़ में हमारे लिए अनुराग कश्यप के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा, जो बेबाक, अनफ़िल्टर्ड और जज़्बातों से भरपूर कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने में माहिर हैं। उनका स्टाइल बेहद खास है जो जॉनर को नया रूप देता है, और वे ऐसी कहानियाँ बुनते हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखे और उनमें आगे देखने की चाहत जगाए। हम मानते हैं कि थिएट्रिकल फ़िल्म बिजनेस का भविष्य शानदार है और हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अगले कुछ सालों में सिनेमाघरों में कई बेहतरीन फ़िल्में लेकर आएंगे।

 

हमें इस बात पर गर्व है कि 'निशांची' हमारी इस शुरुआती पेशकश का हिस्सा है, जिसकी बारीकी से लिखी गई कहानी में रहस्य, प्यार, मनमुटाव और कई पहलुओं वाले किरदारों का बेजोड़ संगम दिखाई देता है। इससे जाहिर होता है कि, हम अलग-अलग तरह की पसंद वाले अपने सभी दर्शकों के लिए नई-नई कहानियों को पेश करने के अपने संकल्प पर कायम है, जिससे उन्हें जुड़ाव महसूस हो। खास तौर पर, इस फ़िल्म का संगीत बेमिसाल है, जो अनुराग के बेजोड़ क्रिएटिव विज़न की मिसाल है।” 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Amazon MGM Studios India (@amazonmgmstudiosin)

फ़िल्म के निर्देशक, अनुराग कश्यप ने बताया, “हमने निशांची की कहानी 2016 में लिखी थी। तब से, मैं इस फ़िल्म को ठीक वैसे ही बनाना चाहता था जैसे इसे होना चाहिए, और ऐसे स्टूडियो की तलाश में था, जिसे मुझ पर पूरा भरोसा हो। मुझे खुशी है कि अमेज़ॉन एमजीएम ने इसे पसंद किया, उन्होंने इस पर भरोसा जताया, और हमारे लिए एक मजबूत सहारा बन गए। सच कहूँ तो मेरी सभी फ़िल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया- और उन फ़िल्मों को बेहतरीन निर्माताओं और बेहतरीन स्टूडियो का भरपूर सहयोग मिला। निशांची इंसानी जज़्बातों को हूबहू बयां करने वाली कहानी है, जिसमें प्यार, वासना, सत्ता, जुर्म और सजा, धोखे, प्रायश्चित और इन सब के नतीजों को बखूबी दिखाया गया है। मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे इतने अच्छे लोगों के साथ-साथ शानदार कलाकारों और सबसे खूबसूरत क्रू का साथ मिला, जिन्होंने इस कहानी को पर्दे पर ठीक वैसे ही उतारा, जैसा मैं चाहता था। अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियोज़ की टीम के साथ काम करने का अनुभव सच में बेहद फायदेमंद और खूबसूरत रहा है। इस अनुभव ने फ़िल्म निर्माण के शुरुआती दिनों की मेरी यादें ताज़ा कर दी। हम बहुत उत्साहित हैं और थोड़ी घबराहट भी है, और अब हम इस सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फ़िल्म को दर्शकों तक पहुँचाने के लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं!"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!