सोनी पर लौटेगा रोमांस, आ रहा है 'बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीज़न'

Updated: 12 Jun, 2025 06:33 PM

romance will return to sony a new season of  bade achhe lagte hain  is coming

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न हमेशा से लोगों का पसंदीदा चैनल रहा है, जो हर बार शानदार शोज़ के ज़रिए अलग-अलग इमोशन्स को बखूबी दिखाता है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न हमेशा से लोगों का पसंदीदा चैनल रहा है, जो हर बार शानदार शोज़ के ज़रिए अलग-अलग इमोशन्स को बखूबी दिखाता है। इस बार चैनल एक बार फिर टीवी पर रोमांस वापस लाने जा रहा है, अपने सबसे प्यारे शोज़ में से एक 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीज़न के साथ।

‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीज़न’ के साथ दर्शक एक बार फिर उस सच्चे रोमांस को महसूस करेंगे, जो टीवी से कुछ वक्त से गायब था। शो फिर से वापस लेकर आ रहा है वो दिल धड़काने वाला प्यार, वो हल्की सी घबराहट, वो जादू और पहली मोहब्बत की मिठास। ये कहानी एक बार फिर सही इंसान से प्यार हो जाने की खूबसूरती को सेलिब्रेट करती है।

वैसे भी, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सिर्फ एक शो नहीं, वो एक एहसास है जो कई जनरेशन्स तक चला है। इस फ्रेंचाइज़ी ने हमेशा ऐसी प्यार की कहानियां दिखाई हैं जो मैच्योर होती हैं, गहराई से भरी होती हैं और दिल को छू जाती हैं और जो वक्त की कसौटी पर खरी उतरती हैं।

‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीज़न’ में ऋषभ का किरदार निभा रहे हर्षद चोपड़ा ने कहा, “इस नए सीज़न के साथ दर्शक एक बार फिर टीवी पर सच्चे रोमांस की मौजूदगी को महसूस करेंगे। ये शो हमेशा प्यार को सेलिब्रेट करता आया है, लेकिन इस बार वो एहसास लौटेगा जो लंबे वक्त से टीवी से गायब था। हम सब बहुत एक्साइटेड हैं ये सीज़न दर्शकों तक पहुंचाने के लिए, एक फ्रेश अंदाज़ में रोमांस को पेश करने जा रहे हैं।”

भग्यश्री का किरदार निभा रहीं शिवांगी जोशी ने भी कहा, “मैं सच में बहुत एक्साइटेड हूं ‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीज़न’ दर्शकों के सामने लाने को लेकर। इस शो ने टीवी पर रोमांस को एक नए लेवल पर पहुंचाया है। ये प्यार की एक ऐसी ताज़ा झलक होगी, जो दर्शकों ने काफी वक्त से नहीं देखी है। इसमें उस केमिस्ट्री और उस फीलिंग की बात होगी, जब कोई आपको आपका परफेक्ट मैच लगता है। मैं इस आइकोनिक शो का हिस्सा बनकर बहुत आभारी हूं और उम्मीद करती हूं कि इस सीज़न को भी उतना ही प्यार मिलेगा, जितना पहले मिला है।”

‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीज़न’ की शुरुआत हो रही है 16 जून से, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनीLIV पर।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!