Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jan, 2026 08:03 AM
मेष : आम तौर पर मजबूत सितारा हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर संतान की तरफ से कुछ परेशानी रह सकती है।
वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए कोई भी यत्न सहजता के साथ न करें, वैसे आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: सितारा कामकाजी तौर पर आपको व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, मगर घटिया लोगों की शरारतों से बेखबर न रहना चाहिए।
कर्क: बेशक सितारा आमदन के लिए तो अच्छा है, तो भी हर यत्न बहुत सजग रहकर करना चाहिए, क्योंकि सितारा किसी पेमैंट को फंसाने वाला है।
सिंह : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी होगा।
कन्या : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो कोई इंपोर्टेन्ट काम हाथ में लें, और न ही सफर करें।
Tarot Card Rashifal (7th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 7 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 7 जनवरी- जरा करीब आ तुझे है मेरी कसम
Aaj Ka Good Luck (7th january 2026): आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय
तुला: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग फ्रूटफुल रहेगी, वैसे हर तरह से बेहतरी होगी।
वृश्चिक: सरकारी कामों के लिए सितारा सुदृढ़ तो है, किंतु आपको कोई भी यत्न या भागदौड़ लाइटली नहीं करनी चाहिए।
धनु : कामकाजी दशा संतोषजनक, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर सावधान रहें क्योंकि किसी बाधा के उभरने का डर रहेगा।
मकर: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में लापरवाही न बरतें, नुकसान का भी डर।
कुंभ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।
मीन : दुश्मनों से फासला रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर न छोड़ेंगे, नुकसान का भी डर।