महेंद्र कपूर अवार्ड नाइट में रूहन और सिद्धांत कपूर की शानदार परफॉर्मेंस

Updated: 15 Apr, 2025 03:34 PM

ruhan and siddhant kapoor s performance at mahendra kapoor award night

सिद्धांत कपूर ने अपने दादा महेन्द्र कपूर के दो प्रसिद्ध गीत ‘चलो एक बार फिर से’ और ‘नीले गगन के तले’ गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

नई दिल्ली। ITSF पद्मश्री महेन्द्र कपूर पुरस्कार समारोह के अवसर पर एक सितारों से सजी शाम में जब प्रसिद्ध गायक महेन्द्र कपूर के बेटे, गायक-अभिनेता रूहन कपूर और पोते, संगीतकार व गायक सिद्धांत कपूर ने मंच पर प्रस्तुति दी, तो पूरा दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो उठा। इस विशेष अवसर पर भारतीय संगीत और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां जैसे अनूप जलोटा, सुदेश भोसले, हर्षदीप कौर, और दिग्गज अभिनेता उषा नाडकर्णी, विंदू दारा सिंह, महेश मांजरेकर, दिव्यांका त्रिपाठी, और निकितिन धीर उपस्थित थे। सभी ने कपूर परिवार की संगीत विरासत को आगे बढ़ाते हुए रूहन और सिद्धांत की भावपूर्ण प्रस्तुतियों का आनंद लिया।


हाल ही में दिवंगत हुए महान फिल्म निर्माता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए रूहन कपूर ने देशभक्ति गीत ‘है प्रीत जहां’ प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों के दिलों में देशप्रेम की भावना जगा दी और सभागार 'जय हिन्द' के नारों से गूंज उठा। रूहन ने दुनिया भर के प्रतिष्ठित मंचों  जैसे लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल, वेम्बली एरीना, दुबई का एमिरेट्स ऑडिटोरियम, पेरिस का पाले गार्नियर, और वैंकूवर के द सेंटर पर अपने लाइव शो दिए हैं। इस विशाल अनुभव की झलक उनकी इस शानदार प्रस्तुति में स्पष्ट रूप से देखने को मिली।


सिद्धांत कपूर ने अपने दादा महेन्द्र कपूर के दो प्रसिद्ध गीत ‘चलो एक बार फिर से’ और ‘नीले गगन के तले’ गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। गायक सुदेश भोसले ने कहा, “जैसे ही सिद्धांत ने गाना शुरू किया, मुझे महेन्द्र कपूर जी की जवानी की आवाज़ याद आ गई।” कार्यक्रम के होस्ट ने बताया कि सिद्धांत ने बचपन से ही अपने दादा और पिता से संगीत की शिक्षा ली है। उन्होंने न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखा, बल्कि पश्चिमी संगीत की पढ़ाई भी की है और लंदन के प्रसिद्ध ट्रिनिटी लाबन कॉलेज ऑफ म्यूज़िक से संगीत रचना में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में वे फिल्मों और OTT के लिए अंतरराष्ट्रीय संगीत परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं।


सिद्धांत ने हाल ही में ‘हाउ म्यूज़िक इज़ मेड’ नामक एक सोशल मीडिया सीरीज़ शुरू की है, जिसमें वे 60–90 सेकंड की छोटी रील्स के माध्यम से संगीत निर्माण की प्रक्रिया के पीछे की झलकियाँ साझा करते हैं। यह सीरीज़ संगीत प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है।


यह भव्य कार्यक्रम 11 अप्रैल को वाई.बी. चव्हाण ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था, जिसमें फिल्म जगत और अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। इसका आयोजन दत्तात्रय माने द्वारा किया गया, जिन्होंने रूहन कपूर और सिद्धांत कपूर को इस शाम के ‘गेस्ट्स ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया। इस शाम के मुख्य अतिथि श्री उदय सामंत, महाराष्ट्र सरकार के माननीय उद्योग मंत्री थे, जिन्होंने कपूर परिवार की गौरवशाली संगीत परंपरा को सराहते हुए भावुक शब्दों में श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम का समापन एक बेहद प्रभावशाली और देशभक्ति से भरपूर प्रस्तुति ‘मेरे देश की धरती’ के साथ हुआ, जिसे रूहन और सिद्धांत ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर प्रस्तुत किया। यह जोशीला और भावनात्मक पल दर्शकों को भावविभोर कर गया और कार्यक्रम का समापन पूरे सभागार की स्टैंडिंग ओवेशन (खड़े होकर तालियों की गूंज) के साथ हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!