इंडिया की सबसे बड़ी हॉरर-फैंटेसी फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़, और फैन्स बोले — अब आया मज़ा!

Updated: 16 Jun, 2025 01:23 PM

the teaser of india s biggest horror fantasy film is released

हैदराबाद में कुछ ऐसा तूफान उठा जिसे न कोई रोक सका, न भुला सका — Rebel Star प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म The RajaSaab का भव्य टीज़र लॉन्च हुआ और चारों तरफ सिर्फ एक ही नाम की गूंज थी: प्रभास

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हैदराबाद में कुछ ऐसा तूफान उठा जिसे न कोई रोक सका, न भुला सका — Rebel Star प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म The RajaSaab का भव्य टीज़र लॉन्च हुआ और चारों तरफ सिर्फ एक ही नाम की गूंज थी: प्रभास! ये टीज़र कोई मामूली लॉन्च नहीं था, ये था एक सिनेमाई बवंडर — जहां रहस्य, रौनक और रोमांच का ऐसा मेल देखने को मिला कि हर किसी की रूह कांप उठी!

थामन एस के कंपकंपा देने वाले बैकग्राउंड स्कोर और हवेली के भूतिया माहौल ने इसे बना दिया एक सेंसरी झटका। फोल्कलोर, हॉरर और फिल्मी ग्रैंडनेस का ऐसा तड़का आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इंडिया के अब तक के सबसे बड़े हॉरर सेट में मीडिया को मिली द राजा साहब की डरावनी दुनिया की एक्सक्लूसिव झलक — एक ऐसी भव्य हवेली जिसमें है गहरे राज़, टिमटिमाती मोमबत्तियाँ और सन्नाटा जो दिल दहला दे। हर मेहमान को लगा जैसे वो स्क्रीन पर नहीं, सीधे उस हवेली में घुस गए हों!

डायरेक्टर मारुति, प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद, म्यूजिक डायरेक्टर थामन एस  स्टेज पर आए, और फिर जो शोर उठा — उसे रोकना नामुमकिन था। लगा जैसे सिनेमा का कोई त्योहार चल रहा हो! टीज़र में प्रभास के दो जबरदस्त अवतार देखने को मिले — एक full-on swag और हीरोपंती से भरा, और दूसरा रहस्यमयी, अंधेरे जादू की झलक लिए हुए। प्रभास की परफॉर्मेंस में है ताज़गी, दम, और एक ऐसा जलवा जो हर फ्रेम में छा जाता है। फैन्स तो झूम उठे — प्रभास को नाचते, पंच डायलॉग्स मारते और एक दमदार किरदार में डूबे देखकर!

और तभी आया वो सरप्राइज़ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी — संजय दत्त! उनकी झलक ने सबको कर दिया speechless, और लोग बोले: “अब और चाहिए!” निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार भी इस डरावनी कहानी में रहस्य और जादू की नई परतें जोड़ती हैं।

प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने कहा: "हमने The RajaSaab को एक मेगा-इवेंट की तरह बनाया — सेट से लेकर स्टोरी तक, हर चीज़ दर्शकों को एक जादुई दुनिया में ले जाती है। और जब हमने इस टीज़र को हवेली के अंदर लॉन्च किया — लगा जैसे फिल्म पहले ही शुरू हो चुकी हो!"

डायरेक्टर मारुति बोले: "ये फिल्म हॉरर और फैंटेसी के बीच बहती एक अनोखी यात्रा है। इसके केंद्र में है इमोशन, लेकिन चारों तरफ फैला है जादू, रहस्य और पागलपन! प्रभास के शहर में इसे लॉन्च करना और इतना प्यार पाना — ये लम्हा हमेशा याद रहेगा। ये हवेली सिर्फ सेट नहीं, इस फिल्म की आत्मा है!"
थामन एस की धड़कनें बढ़ा देने वाली म्यूज़िक के साथ The RajaSaab पहले ही सोशल मीडिया का बाप बन चुकी है — फैन एडिट्स, वायरल थ्योरीज़ और #TheRajaSaab ट्रेंडिंग में टॉप पर!

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!