45000 टिकट बिके, एडवांस बुकिंग ने मचाया तहलका भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चल रहा है सिर्फ टॉम क्रूज़ का राज!

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 14 May, 2025 03:31 PM

tom cruise is ruling the indian box office

बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटों के भीतर फिल्म ने 11,000 से अधिक टिकट बेच दिए, जिससे फैंस के बीच भारी उत्साह साफ झलक रहा है।

मुंबई। टॉम क्रूज़ एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं, क्योंकि मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग की भारतभर में एडवांस बुकिंग को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटों के भीतर फिल्म ने 11,000 से अधिक टिकट बेच दिए, जिससे फैंस के बीच भारी उत्साह साफ झलक रहा है। मंगलवार रात 10 बजे तक, इस एक्शन-थ्रिलर ने भारत की तीन प्रमुख नेशनल चेन – पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस – में कुल 45,000 से अधिक टिकट बेच लिए हैं, जो इस फ्रैंचाइज़ की जबरदस्त लोकप्रियता और रिलीज़ से पहले बढ़ते क्रेज को दर्शाता है।

यह जासूसी थ्रिलर 17 मई 2025 को भारत में रिलीज़ होने जा रही है और देशभर के प्रमुख टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रही है। सुबह 6 बजे जैसे शुरुआती शो की भी जबरदस्त मांग देखी जा रही है, जो दर्शाता है कि फिल्म को लेकर लोगों में कितना उत्साह है।

कमल ज्ञानचंदानी, चीफ बिज़नेस प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी - पीवीआर-आईनॉक्स लिमिटेड, ने कहा:
“मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग को मिल रही प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है। पहले 24 घंटों में ही बेहतरीन गति देखने को मिली, जो इस बात का प्रमाण है कि भारत में बड़े स्तर पर सिनेमा का जश्न मनाने की जबरदस्त ललक है। टॉम क्रूज़ आज भी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ताकत हैं, और इस फिल्म की स्केल, विजुअल स्पेक्टेकल और विरासत ने हमारे थियेटर्स में नया जोश भर दिया है। यह देखना दिल छू लेने वाला है कि एक हॉलीवुड फिल्म कैसे फैंस को एकजुट कर रही है और थिएटर्स में 'इवेंट फिल्म' का माहौल वापस ला रही है।”

देवांग संपत, एमडी – सिनेपोलिस इंडिया, ने कहा:
“मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग की एडवांस बुकिंग हमारे लिए 479 स्क्रीन पर एक बड़ा मील का पत्थर है। हमें काफी समय से किसी हॉलीवुड रिलीज़ के लिए ऐसा उत्साह नहीं देखने को मिला था। टॉम क्रूज़ और यह फ्रैंचाइज़ एक ऐसी विरासत लेकर आते हैं जो भारतीय दर्शकों से सीधा जुड़ाव रखती है। हर कोई इस एक्शन से भरपूर अनुभव को सिनेपोलिस के बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है, और हम इस जश्न का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं।”

टॉम क्रूज़ द्वारा निभाए गए प्रतिष्ठित किरदार ‘ईथन हंट’ को लेकर बनी यह एक्शन-एडवेंचर फिल्म अंग्रेज़ी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी 4Dx और IMAX फॉर्मेट में रिलीज़ होगी, जिससे यह देशभर के दर्शकों के लिए सुलभ हो पाएगी।

रिलीज़ में अब कुछ ही दिन बचे हैं और मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की दिशा में अग्रसर है। अगर मौजूदा रफ्तार बनी रही, तो यह इस साल भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग में से एक साबित हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!