बालकृष्ण और बोयापति की धमाकेदार वापसी: 'अखंडा 2 – तांडवम' का जबरदस्त टीजर रिलीज

Updated: 10 Jun, 2025 12:55 PM

tremendous teaser release of akhanda 2  tandavam

नंदामुरी बालकृष्ण और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर बोयापति श्रीनु अपनी चौथी बड़ी फिल्म 'अखंडा 2: तांडवम' के लिए एक बार फिर साथ मिलकर आए हैं। ये फिल्म, हिट 'अखंडा' का अगला हिस्सा है और इसमें एक्शन-ड्रामा और भी ज़्यादा होगा।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नंदामुरी बालकृष्ण और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर बोयापति श्रीनु अपनी चौथी बड़ी फिल्म 'अखंडा 2: तांडवम' के लिए एक बार फिर साथ मिलकर आए हैं। ये फिल्म, हिट 'अखंडा' का अगला हिस्सा है और इसमें एक्शन-ड्रामा और भी ज़्यादा होगा। इसमें धमाकेदार एक्शन सीन के साथ-साथ कुछ आध्यात्मिक बातें भी देखने को मिलेंगी। राम आचार्य और गोपीचंद आचार्य के जाने-माने 14 रील्स प्लस बैनर ने इसे बनाया है और एम. तेजेस्विनी नंदामुरी इसे पेश कर रही हैं। मेकर्स ने बालकृष्ण के जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र निकाला है, और ये सच में किसी भी हीरो को अपनी टीम से मिलने वाला सबसे अच्छा तोहफ़ा है।

टीज़र में बालकृष्ण का शानदार लुक सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है — उनके किरदार को ये लुक बहुत सूट कर रहा है, जिसमें ताक़त और दिव्यता का गजब का मेल है। बोयापति ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बालकृष्ण को किसी और से ज़्यादा समझते हैं। उन्होंने जो फ़र्स्ट लुक और टीज़र दिया है, उससे बालकृष्ण का जलवा और बढ़ गया है।

त्रिशूल के साथ नंदी की तस्वीरें और बर्फ़ से ढका कैलाश पर्वत का सीन इतना खूबसूरत है कि नज़रें हटाना मुश्किल है। ये दिखाता है कि किरदार और फिल्म की कहानी पर कितनी रिसर्च की गई है। बालकृष्ण की चाल में भी एक शाही अंदाज़ है जो विज़ुअल्स को और दमदार बनाता है।

जो सीन हैं, जहाँ वो गुंडों को हवा में उछाल रहे हैं और त्रिशूल का नेक शॉट, वो दिमाग हिला देने वाले हैं। एक्शन कोरियोग्राफर राम-लक्ष्मण ने बालकृष्ण के मास अपील को बहुत बढ़िया तरीके से इस्तेमाल किया है। उनकी डायलॉग डिलीवरी भी हमेशा की तरह पावरफुल है।
थमन का बैकग्राउंड म्यूज़िक कमाल का है, जो बालकृष्ण की मौजूदगी को और भी भव्य बनाता है। बालकृष्ण की फिल्मों के लिए म्यूज़िक बनाने में थमन तो जैसे किसी दूसरी ही दुनिया में चले जाते हैं।

14 रील्स प्लस की प्रोडक्शन वैल्यूज़ भी टॉप क्लास हैं, जिससे पूरी फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर और शानदार लग रही है। ये टीज़र ऐसा है कि इसके हर फ्रेम में टीम की लगन और मेहनत साफ दिख रही है। अभी, फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया की शानदार लोकेशन्स पर चल रही है, जहाँ एक बहुत ही बढ़िया सीन शूट किया जा रहा है।मेकर्स का वादा है कि ये फिल्म 25 सितंबर से दशहरा स्पेशल के तौर पर सिनेमाघरों में 'तांडव' मचा देगी। फिल्म का दिव्य अंदाज़ यकीनन पूरे देश के दर्शकों को अपनी तरफ खींच लेगा। इस टीज़र ने तो ये जादू पहले ही कर दिया है।

आदि पिनिसेट्टी विलेन का रोल निभा रहे हैं, जो अखंडा के सामने बुराई का चेहरा होंगे। संयुक्त मेनन इस बड़े सीक्वल में हीरोइन का रोल कर रही हैं, जिसे काफ़ी बड़े स्केल पर और ज़्यादा बजट के साथ बनाया जा रहा है। फिल्म में अनुभवी तकनीशियनों की एक टैलेंटेड टीम है, जिसमें संगीतकार एस. थमन, सिनेमैटोग्राफर सी. रामप्रसाद, एडिटर तम्मिराजू और आर्ट डायरेक्टर एएस प्रकाश शामिल हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!