Star Gold पर इस दिन होगा Sonu Sood की जासूसी थ्रिलर ‘Fateh’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

Updated: 17 Jun, 2025 03:16 PM

world tv premiere of sonu sood s thriller fateh on star gold

‘Fateh’ की कहानी है Fateh Singh की – जो एक भूतपूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। जब एक मासूम लड़की को साइबर क्राइम गैंग अगवा कर लेता है, तो वो फिर से अपने जूते पहनता है और निकल पड़ता है एक मिशन पर।

नई दिल्ली। Sonu Sood की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘Fateh’ अब टीवी पर आने वाली है। ये फिल्म पहली बार पूरी दुनिया में दिखेगी 22 जून, रविवार को रात 8 बजे सिर्फ Star Gold पर।

‘Fateh’ की कहानी है Fateh Singh की – जो एक भूतपूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। जब एक मासूम लड़की को साइबर क्राइम गैंग अगवा कर लेता है, तो वो फिर से अपने जूते पहनता है और निकल पड़ता है एक मिशन पर। ये बचाव की कोशिश जल्द ही एक बड़ी जंग बन जाती है – डिजिटल दुनिया के खतरनाक अपराधियों के खिलाफ।

इस फिल्म में Sonu Sood के साथ नज़र आएंगे Jacqueline Fernandez, Shiv Jyoti Rajput, Vijay Raaz और Naseeruddin Shah। ये फिल्म Sonu Sood की डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है – यानी पहली फिल्म जो उन्होंने खुद निर्देशित की है।

Sonu Sood ने कहा: "मैं हमेशा से जानता था कि अगर कभी फिल्म बनाऊंगा, तो पहली फिल्म एक्शन पर ही होगी। Fateh में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन है, लेकिन बहुत देसी अंदाज़ में। हर फाइट के पीछे एक मकसद है – सिर्फ दिखावे के लिए एक्शन नहीं है।”

अपने किरदार के बारे में Sonu Sood ने कहा:
"मेरे करियर में बहुत कम रोल ऐसे आए जो फिज़िकल और इमोशनल दोनों लेवल पर मुझे चुनौती दें। Fateh Singh एक ऐसा ही किरदार है – जो बुराई से लड़ेगा और अपनों के लिए जान भी देगा। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म Star Gold पर 22 जून को रात 8 बजे दिखाई जाएगी।”

Shiv Jyoti Rajput ने कहा: "Fateh सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, ये एक सच्चाई भी दिखाती है – साइबर क्राइम की, जो आज हर जगह फैल रहा है। मेरा किरदार इसी से जूझता है। गाँव हो या शहर, आज हर कोई डिजिटल दुनिया में है, और वहीं से शुरू होती है असली परेशानी। मैं खुद 22 जून को Star Gold पर ये फिल्म ज़रूर देखूंगी – पॉपकॉर्न के साथ!”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!